मौत के 5 साल बाद भी आ रहे हैं बेटी को पिता के बर्थडे गिफ्ट.
नई दिल्ली:
हमेशा से ही बेटियों को 'पापा की परी' कहा जाता है. क्योंकि मां से ज्यादा बेटियों को पिता प्यार करते हैं. देखा भी जाता रहा है कि बेटी पिता से हर वो बात शेयर करती है जो वो मां के सामने कहने से डरती है. ऐसी ही एक पिता-बेटी की खूबसूरत कहानी है. जिसे सुनकर हैरानी तो होगी लेकिन भावुक भी हो जाएंगे. ऐसी ही कहानी है बेली सेलर्स की जिनके पिता की मौत के 5 साल बाद भी उनके बर्थडे गिफ्ट्स आ रहे हैं.
पढ़ें- अंपायर ने आउट नहीं दिया तो खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा, जिसको देख सभी हुए हैरान
5 साल पहले हुई थी पिता की मौत
बेली सेलर्स जब 16 साल की थीं तो उनके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद बेली काफी दुखी रहने लगी थीं. क्योंकि वो अपने पिता को बहुत याद करती थीं. लेकिन पिता ने जाते-जाते कुछ ऐसा किया जिससे उन्हें अभी भी लगता है कि पिता उनके साथ ही हैं. हर साल बेली को जन्मदिन पर पिता से बर्थडे गिफ्ट मिलता है. पिता की मौत के बाद उन्हें सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता मिला था. उन्होंने हर साल बेटी की जन्मदिन पर गिफ्ट ऑर्डर किए थे जो हर साल बेली को मिलते हैं.
पढ़ें- खुल गया अर्शी खान के दादाजी की 18 शादियों से जुड़ा राज
21वें जन्मदिन पर मिला इमोश्नल मैसेज वाला लेटर
बेली के पिता को पहले ही पता चल चुका था कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है. इसलिए उन्होंने पहले ही प्लान कर लिया था. वो हर साल बेटी को स्पेशल फील कराना चाहते थे. बेली के 21वें जन्मदिन पर उनके पिता के दिए फूल और एक इमोश्नल लेटर मिला. जिसमें लिखा है कि ये उनकी तरफ से आखिरी गिफ्ट होगा.
पढ़ें- हैदराबाद की सड़कों पर भीख मांग रही हैं एमबीए ग्रेज्युएट और अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर महिलाएं
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
बेली ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर पिता के दिए गिफ्ट्स की तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे पिता का आखिरी गिफ्ट है. वो अभी भी पिता का बहुत याद करती हैं. उन्होंने तीन फोटो अपलोड की हैं. पिता ने आखिरी लेटर में लिखा- 'बेली, ये मेरा आखिरी लव लेटर है. मैं नहीं चाहता हूं कि तुम आंसू बहाओ क्योंकि तुम्हें पता है मैं अच्छी जगह पर हूं. तुम मेरे जीवन का अनमोल रत्न हो. तुम्हारा 21वां जन्मदिन है. मैं चाहता हूं कि तुम अपनी मां गी पूरी इज्जत करो और जिंदगी को खुशी-खुशी जियो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, पीछे पलटकर देखोगे तो मुझे पाओगी.' यही नहीं उनके पिता ने फूल भी भेजे जो उन्होंने पोस्ट किए हैं.
पढ़ें- अंपायर ने आउट नहीं दिया तो खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा, जिसको देख सभी हुए हैरान
5 साल पहले हुई थी पिता की मौत
बेली सेलर्स जब 16 साल की थीं तो उनके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद बेली काफी दुखी रहने लगी थीं. क्योंकि वो अपने पिता को बहुत याद करती थीं. लेकिन पिता ने जाते-जाते कुछ ऐसा किया जिससे उन्हें अभी भी लगता है कि पिता उनके साथ ही हैं. हर साल बेली को जन्मदिन पर पिता से बर्थडे गिफ्ट मिलता है. पिता की मौत के बाद उन्हें सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता मिला था. उन्होंने हर साल बेटी की जन्मदिन पर गिफ्ट ऑर्डर किए थे जो हर साल बेली को मिलते हैं.
पढ़ें- खुल गया अर्शी खान के दादाजी की 18 शादियों से जुड़ा राज
My dad passed away when I was 16 from cancer and before he died he pre payed flowers so i could receive them every year on my birthday. Well this is my 21st birthday flowers and the last. Miss you so much daddy. pic.twitter.com/vSafKyB2uO
— Bailey Sellers (@SellersBailey) November 24, 2017
21वें जन्मदिन पर मिला इमोश्नल मैसेज वाला लेटर
बेली के पिता को पहले ही पता चल चुका था कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है. इसलिए उन्होंने पहले ही प्लान कर लिया था. वो हर साल बेटी को स्पेशल फील कराना चाहते थे. बेली के 21वें जन्मदिन पर उनके पिता के दिए फूल और एक इमोश्नल लेटर मिला. जिसमें लिखा है कि ये उनकी तरफ से आखिरी गिफ्ट होगा.
पढ़ें- हैदराबाद की सड़कों पर भीख मांग रही हैं एमबीए ग्रेज्युएट और अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर महिलाएं
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
बेली ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर पिता के दिए गिफ्ट्स की तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे पिता का आखिरी गिफ्ट है. वो अभी भी पिता का बहुत याद करती हैं. उन्होंने तीन फोटो अपलोड की हैं. पिता ने आखिरी लेटर में लिखा- 'बेली, ये मेरा आखिरी लव लेटर है. मैं नहीं चाहता हूं कि तुम आंसू बहाओ क्योंकि तुम्हें पता है मैं अच्छी जगह पर हूं. तुम मेरे जीवन का अनमोल रत्न हो. तुम्हारा 21वां जन्मदिन है. मैं चाहता हूं कि तुम अपनी मां गी पूरी इज्जत करो और जिंदगी को खुशी-खुशी जियो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, पीछे पलटकर देखोगे तो मुझे पाओगी.' यही नहीं उनके पिता ने फूल भी भेजे जो उन्होंने पोस्ट किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं