विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

जब शुतुरमुर्ग ने 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया साइकिल सवारों का पीछा

जब शुतुरमुर्ग ने 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया साइकिल सवारों का पीछा
नई दिल्ली: क्या आपको कार्टून शो 'द रोड रनर शो' याद है, जिसमें एक जंगली भेड़िये से बचकर भागता हुआ पक्षी इतनी तेज़ी से जाता था कि आसपास की ज़मीन में भी आग लग जाती थी...? अब लगता है, उस पक्षी का असली अवतार दक्षिण अफ्रीका में मिल गया है...

दक्षिण अफ्रीका में केप ऑफ गुड होप के निकट बनाई गई वीडियो फुटेज में कुछ साइकिल सवार दिखाई देते हैं, और अचानक उनका पीछा करता हुआ नज़र आता है एक शुतुरमुर्ग... ऐसा लगता है, यूट्यूब पर ओलेक्सी मिशचेन्को (Oleksiy Mishchenko) नामक यूज़र द्वारा 5 मार्च को अपलोड किए गए इस वीडियो में जो शुतुरमुर्ग दिखाई दे रहा है, उसे अपनी प्रजाति के बाकी साथियों की तरह रेत में सिर गड़ाकर 'मुसीबत से पीछा छुड़ाना' पसंद नहीं, बल्कि उसका पीछा कर मुकाबला करना पसंद है...

मिशचेन्को द्वारा अपने सिर पर लगे कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों साइकिल सवार अपनी जान बचाने के लिए बहुत तेज़ पैडल मार रहे हैं, लेकिन गुस्साया शुतुरमुर्ग उनका पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं, और वह भी उतनी ही तेज़ी से उनके पीछे लगा रहता है...

ये दोनों साइकिल सवार दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल दौड़ों में शुमार होने वाली केप आर्गस टूर (Cape Argus Tour) के लिए तैयारी कर रहे थे, और तभी मिशचेन्को को यह शुतुरमुर्ग दिखाई दिया, जो अचानक कूदकर सड़क पर आ गया, और उनके दोस्तों के पीछे भागने लगा... ओलेक्सी मिशचेन्को ने यूट्यूब पर लिखा, "शुरू में तो मैं बेहद डर गया था, लेकिन बाद में मुझे लगने लगा कि हंसी के मारे मैं कहीं अपनी साइकिल से नीचे न गिर जाऊं..."

मिशचेन्को ने खासतौर पर इस बात का भी ज़िक्र किया है कि शुतुरमुर्ग को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागते साइकिल सवारों का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी... मिशचेन्को के मुताबिक, "किस्मत अच्छी थी कि शुतुरमुर्ग ने हमारा पीछा करने का इरादा छोड़ दिया, वरना आगे सड़क खत्म होने वाली थी..."

अब यह पढ़ने के बाद आप सहज ही कल्पना कर सकते हैं कि अगर शुतुरमुर्ग ने पीछा करने का इरादा नहीं बदला होता, तो उन साइकिल सवारों का क्या हाल हुआ होता...

इन हालात में फंसा हुआ हर शख्स डरेगा ज़रूर, लेकिन मिशचेन्को ने इसमें भी हंसी का बहाना तलाश कर ही लिया... मिशचेन्को लिखते हैं, "मेरा अंदाज़ा है कि वह (शुतुरमुर्ग) अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शान दिखा रहा था, और मेरा दावा है कि वह बहुत प्रभावित हुई होगी..."

खैर, शुतुरमुर्ग की गर्लफ्रेंड इम्प्रैस हुई थी या नहीं, यह तो हम नहीं जानते, लेकिन इतना पक्का है कि साइकिल सवारों को अपनी बड़ी रेस से पहले एक शानदार ट्रेनिंग करने का मौका ज़रूर मिला, और वह भी दुनिया में सबसे तेज़ भागने वाले पक्षी की मदद से...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शुतुरमुर्ग ने किया साइकिल का पीछा, दक्षिण अफ्रीका, केप ऑफ गुड होप, ओलेक्सी मिशचेन्को, केप आर्गस टूर, यूट्यूब वीडियो, Ostrich Chases Cyclists, South Africa, Cape Of Good Hope, The Road Runner Show, Oleksiy Mishchenko, Cape Argus Tour, YouTube Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com