
टी-20 मैचों में सैम्युअल बद्री ने 20वां ओवर मेडन फेंकने का कारनामा किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेस्टइंडीज के सैम्युअल बद्री टी20 फॉर्मेट में भी किफायती बॉलिंग करते हैं
सैम्युअल बद्री ने IPL 10 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने
बद्री ने 36 टी20 मैचों में 16.36 के औसत से 47 विकेट लिए हैं
त्रिनिदाद के लंबे कद के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टी20 मैचों का रिकॉर्ड ही खासा प्रभावशाली है. अब तक 36 इंटरनेशनल टी20 मैचों में इस लेग ब्रेक बॉलर ने 16.36 के प्रभावशाली औसत से 47 विकेट लिए हैं.
इस दौरान 15 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है और उनका इकोनॉमी रेट 5.65 का रहा है. गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट में छह से कम का इकोनॉमी रेट किसी भी गेंदबाज के 'कंजूस' होने की पहचान होता है. टी20 वर्ल्डकप में भी बद्री वेस्टइंडीज टीम के 'प्रमुख हथियार' रहे हैं.
ओवरआल टी20 के हिसाब से देखें तो बद्री ने 158 मैचों में 20.47 के औसत से 156 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.68 का है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट रहा है. खास बात यह है कि बद्री टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के कंजूस गेंदबाज ही नहीं है. अहम मौकों पर ये टीम के लिए सफलताएं हासिल करते हैं.
बद्री की गेंदबाजी शैली खालिस लेग ब्रेक बॉलर्स से कुछ अलग है. वे गेंदको बहुत ज्यादा टर्न नहीं कराते लेकिन अपने कद के कारण काफी उछाल देने में सफल होते हैं. सटीकता के मामले में उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले से की जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं