विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2018

देश में पहली बार हुआ गायों के मोतियाबिंद का अॉपरेशन, मिली नई रौशनी

मंडोर की एक गौशाला में विशेष आपरेशन थिएटर बनाकर पांच गायों का मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया है.

देश में पहली बार हुआ गायों के मोतियाबिंद का अॉपरेशन, मिली नई रौशनी
अॉपरेशन के बाद गायें ठीक से देख पा रही हैं.
जयपुर: मंडोर की एक गौशाला में विशेष आपरेशन थिएटर बनाकर पांच गायों का मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया है. इनमें से तीन गाय ठीक से देख पा रही हैं और आने वाले दिनों में करीब सौ गायों का आपरेशन किया जाएगा. देश में पहली बार किसी गौशाला में गायों के आपेरशन की ऐसी व्यवस्था की गई है. जोधपुर के पास मंडोर में स्थित पन्नालाल गौशाला देश की पहली गौशाला है, जहां यह सुविधा हाल ही में शुरू की गयी है. गौशाला में पिछले महीने पांच गायों के मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया. गौशाला प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सालगराम टाक ने बताया कि गायों के मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए विशेष आपरेशन थियेटर बनाया गया है. इसमें पिछले माह आयोजित पहले शिविर में राजस्थान पशु चिकित्सा और पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (बीकानेर) में नेत्र रोग विभाग के प्रमुख सुरेश कुमार झीरवाल की टीम ने आपरेशन किए.

चुनाव से पहले CM शिवराज ने किया ऐलान, मध्यप्रदेश में बनेगा गौ मंत्रालय

टांक ने बताया कि पहली बार पांच गायों के मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया जिनमें से तीन बिलकुल सही ढंग से देख पा रही हैं. डॉ. झीरवाल ने बताया कि उनकी टीम इससे पहले श्वान, बिल्लियों, खरगोश, बतख तथा कुछ पक्षियों में मोतियाबिंद के आपरेशन कर चुकी है लेकिन गायों में पहली बार इस तरह का आपेरशन किसी गौशाला में किया गया है. उन्होंने बताया कि इस गौशाला में मोतियाबिंद से पीड़ित लगभग 100 और गायों के आपरेशन आने वाले दिनों में किए जाएंगे. टाक ने बताया कि गौशाला में दूसरा आपरेशन थियेटर बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जोधपुर के पास 50 बीघे में फैली 145 वर्ष पुरानी इस गौशाला में लगभग चार हजार अपंग या बीमार गायों की देखरेख की जा रही है. यहां करीब 700 दृष्टिहीन गाय हैं. इसके अलावा छह हजार कबूतर भी यहां है. गौशाला में 80 कर्मचारी हैं जो गायों की देखभाल करते हैं. 

मध्यप्रदेश में सत्ता के वनवास से मुक्त होने के लिए कांग्रेस राम की राह पर



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com