विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

जब आंखों पर पट्टी बांधे मुस्लिम शख्स ने की गले मिलने की मांग...

जब आंखों पर पट्टी बांधे मुस्लिम शख्स ने की गले मिलने की मांग...
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: मुंबई के चौपाटी इलाके में राहगीर गुरुवार शाम आंखों पर पट्टी बांधे एक शख्स को देख हैरान रह गए। आंखों पर पट्टी बांधे यह शख्स एक बोर्ड लिए खड़़ा था, जिस पर लिखा था, 'मैं एक मुस्लिम हूं और आप पर भरोसा करता हूं। क्या आप मुझ पर इतना भरोसा करते हैं कि मुझे गले लगा सके?'

यहां मौजूद कुछ लोगों ने इनकी तस्वीरें खींची, तो कुछ ने उन्हें गले भी लगाया। कुछ हैरान लोग वहां खड़े होकर बस उसे देखते रहें। कुछ लोग रुके और उससे बातें की। मिड-डे में छपी खबर के मुताबिक, माज़िम मिल्ला नाम के इस शख्स का कहना है कि यह लोगों की प्रतिक्रिया देखने के लिए बस एक प्रयोग भर था।

आपको बता दें कि कनाडा में एक मुस्लिम युवक ने सबसे पहले ऐसा प्रयोग किया था। इसके बाद स्टॉकहोम और न्यूयॉर्क में इसे दोहराया गया और इसे अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मुस्लिम शख्स, गले लगाना, गले मिलना, Hug, Muslim, Muslim Man Asks For Hug, Muslim Man
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com