विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2012

चाहिए आईआईटी छात्र का शुक्राणु!

चेन्नई: संतान मेधावी हो, इसकी चाहत में चेन्नई का एक दंपति ऑनलाइन विज्ञापन देकर ऐसे शुक्राणु दानकर्ता की तलाश में है जो संभवत: आईआईटी का पढ़ा हो।

इस कृत्रिम बीजारोपण के लिए दंपति ने 20,000 रुपये की कीमत तय की है। दंपति ने अपने विज्ञापन में कहा है कि शुक्राणु के लिए उपयुक्त उम्मीदवार को आईआईटी का छात्र होना चाहिए। उसे स्वस्थ, लंबा और बिना किसी बुरी आदत वाला होना चाहिए और संभव हो सके तो वह गोरा हो।

दंपति ने इसके लिए 20,000 रुपये की कीमत तय की है लेकिन अगर व्यक्ति देखने में अच्छा हुआ और ‘सही व्यक्ति’ हुआ तो वे रकम को बढ़ा भी सकते हैं।

दंपति का कहना है कि वे अपना परिवार प्यार और समृद्धि के साथ शुरू करना चाहते हैं लेकिन विज्ञापन ने आईआईटी-मद्रास के छात्रों को उकसा दिया है और वे इसे ‘पागलपन और हास्यास्पद’ बता रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी, छात्र, शुक्राणु, IITian, Sperm
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com