विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2019

IIT-Bombay के हॉस्टल में जा घुसी गाय, खा गई किताबें, हैरान रह गए स्टूडेंट्स

आईआईटी बॉम्बे (IIT-Bombay) के हॉस्टल (IIT-Bombay Hostel) में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. हॉस्टल नंबर तीन में एक गाय आ गई. जिसको देखकर स्टूडेंट्स भी हैरान रह गए.

IIT-Bombay के हॉस्टल में जा घुसी गाय, खा गई किताबें, हैरान रह गए स्टूडेंट्स
IIT-Bombay के हॉस्टल में जा घुसी गाय.

आईआईटी बॉम्बे (IIT-Bombay) के हॉस्टल (IIT-Bombay Hostel) में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. हॉस्टल नंबर तीन में एक गाय आ गई. जिसको देखकर स्टूडेंट्स भी हैरान रह गए. वो एक कमरे में घुस गई और एक बुक के कुछ पन्नों को खा लिए. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया. 

ये भी पढ़ें: यहां की सरकार ने 11 करोड़ रुपये में सर्कस से खरीदे 4 हाथी, शांति से रिटायरमेंट देने के लिए उठाया कदम

Mid Day को एक स्टूडेंट ने बताया- 'गाय का हॉस्टल में घुसना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार गाय कमरे में घुस गई और बुक को फाड़ दिया. सिर्फ गाय नहीं कुत्ते भी कैम्पस में घुस जाते हैं. खासकर हॉस्टल में. इंस्टीट्यूट को बड़ा कदम उठाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: किसान की पत्‍नी का 1.5 लाख रुपये का मंगल सूत्र निगल गया बैल, 8 दिन बाद हुआ ये

हालांकि, अधिकारियों ने वायरल तस्वीरों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए कहा- 'यह पुष्टि नहीं की जा सकती है कि फोटो IIT बॉम्बे कैम्पस के अंदर की है. पशु समिति मानव-पशु संघर्ष को सुलझाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है.'

ये भी पढ़ें: नदी किनारे बैठे हुए थे विराट कोहली, डाली फोटो तो अनुष्का शर्मा का आया ऐसा जवाब

उन्होंने कहा- 'मवेशियों को कैम्पस से दूर रखने के लिए हमने गार्डों को नियुक्त करने की मांग की है. हम हॉस्टल एरिया में भी मवेशियों को दूर रखने के निर्देश देंगे. हमें विशेषज्ञ सहायता की आवश्यकता है. मवेशियों को दूर रखने के लिए संस्थान जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए एनजीओ के साथ बातचीत कर रहा है.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com