दयालु लोग इस धरती पर बस एक वरदान हैं और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है. खासतौर पर वो लोग जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी मेहरबान हैं. हम आपको एक तस्वीर के बारे में बताते हैं जो इस बात का एक बड़ा उदाहरण है. इसे IFS अधिकारी परवीन कस्वां द्वारा शेयर किया गया था और आपको इसे जरूर देखना चाहिए.
परवीन कस्वां ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में एक हिरण (Deer) को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने वाले एक शख्स की तस्वीर दिखाई गई. आदमी ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़े हुए था जबकि हिरण ने ऑक्सीजन मास्क लगा रखा था.
फोटो क्रेडिट अभिषेक नाम के शख्स को दिया गया था. पोस्ट का कैप्शन है, "ऐसी दुनिया में जहां आप कुछ भी बन सकते हैं, सभी के प्रति दयालु रहें."
देखें Video:
In a world where you can be anything. Be kind to all. pic.twitter.com/UwZY6cpx9a
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 28, 2023
पोस्ट ने स्पष्ट रूप से सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजीस के साथ इस तरह के हावभाव की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, लवली." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "नाइस."
'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं