वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत (India) की टीम की जीत का सिलसिला बिना किसी रुकावट के जारी है. रविवार को हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले में भी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम को सौ के अंदर ही समेट दिया. हर खिलाड़ी (match) ने अपनी भूमिका पूरी संजीदगी से निभाई और जीत लिया. विराट कोहली ने अपने बल्ले से खुद अपने को ही बड़ी भेंट दी और जन्मदिन पर 49वां शतक (Virat Kohli 49th Century twitter reactions) पूरा कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड (ODI World Cup 2023) का गवाह बना कोलकाता का ईडन गार्डन (Eden Gardens). पहले जश्न इस मैदान पर होता रहा. उसके बाद जश्न का सिलसिला शुरू हुआ सोशल मीडिया (social media) पर. जहां कई मजेदार मीम्स (memes) नजर आए.
यहां देखें पोस्ट
Indians watching another green jersey team lose against the Indian team- pic.twitter.com/qknAmVG6EO
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 5, 2023
ट्वीटर पर pakchikpak raja babu ने रामायण की थीम पर ट्वीट किया कि, 'भारत एक और ग्रीन जर्सी वाली टीम (cricket) को हारते हुए देख रहा है.'
Virat Kohli be like pic.twitter.com/GtzUxnzV5W
— Sagar (@sagarcasm) November 5, 2023
सागर नाम के ट्विटर हैंडल ने विराट कोहली की फोटोज के साथ कुछ मजेदार कैप्शन लिख कर कहा कि, 'अभी विराट यही सोच रहा होगा.'
I waited for so long to tweet this ???? pic.twitter.com/LZqEmHkGQF
— Kanupriya (@kanupriiya) November 5, 2023
रोजगार सीए नाम के अकाउंट होल्डर ने पोस्ट किया कि, साउथ अफ्रीका कह रही है कि हमारे पास बेस्ट बेट्समैन है, जिसके जवाब में गाना प्ले हो रहा है, किसी दिन ये तमाशा मुस्कुरा कर हम भी देखेंगे.
How do I tell anyone that my mental health depends on a 5'9 guy named Cheeku from west Delhi pic.twitter.com/SNgc6RRbhm
— Shubham2.0 (@bhav_paaji) November 5, 2023
शुभम 2.0 नाम के यूजर ने विराट की 49वीं सेंचुरी पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि, 'मैं किसी को ये कैसे बताऊं की मेरी मेंटल हेल्थ 5.9 फीट के आदमी पर निर्भर है, जिसका नाम चीकू है और वो वेस्ट दिल्ली का है.' इसके साथ उन्होंने विराट कोहली की फोटो लगाई.
This team is winning matches and finishing them early.
— Sagar (@sagarcasm) November 5, 2023
Thanks for improving my mental health and sleep cycle at the same time pic.twitter.com/Q7LH52Zh0o
सागर नाम के एक अन्य यूजर ने टीम इंडिया की इमेज पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'टीम इंडिया मैच जीत कर उन्हें जल्दी खत्म कर रही है,जिससे मेरी मेंटल हेल्थ और स्लीप साइकिल बेहतर बनी हुई है.' इसी यूजर ने एक और ट्वीट किया, जिसमें चार तस्वीरें हैं और लिखा है कि, टीम इंडिया दूसरी टीमों को देखते हुए- ये भी वीक है... ये भी वीक है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं