विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली साउथ अफ्रीका की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स, आप भी कहेंगे- भाई मौज कर दी

विराट कोहली ने अपने बल्ले से खुद अपने को ही बड़ी भेंट दी और जन्मदिन पर 49वां शतक पूरा कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड का गवाह बना कोलकाता का ईडन गार्डन. इसके बाद फैंस मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.

वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली साउथ अफ्रीका की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स, आप भी कहेंगे- भाई मौज कर दी
इंडिया की जीत के बाद बने एक से बढ़कर एक मीम्स.

वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत (India) की टीम की जीत का सिलसिला बिना किसी रुकावट के जारी है. रविवार को हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले में भी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम को सौ के अंदर ही समेट दिया. हर खिलाड़ी (match) ने अपनी भूमिका पूरी संजीदगी से निभाई और जीत लिया. विराट कोहली ने अपने बल्ले से खुद अपने को ही बड़ी भेंट दी और जन्मदिन पर 49वां शतक (Virat Kohli 49th Century twitter reactions) पूरा कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड (ODI World Cup 2023) का गवाह बना कोलकाता का ईडन गार्डन (Eden Gardens). पहले जश्न इस मैदान पर होता रहा. उसके बाद जश्न का सिलसिला शुरू हुआ सोशल मीडिया (social media) पर. जहां कई मजेदार मीम्स (memes) नजर आए.

यहां देखें पोस्ट

ट्वीटर पर pakchikpak raja babu ने रामायण की थीम पर ट्वीट किया कि, 'भारत एक और ग्रीन जर्सी वाली टीम (cricket) को हारते हुए देख रहा है.'

सागर नाम के ट्विटर हैंडल ने विराट कोहली की फोटोज के साथ कुछ मजेदार कैप्शन लिख कर कहा कि, 'अभी विराट यही सोच रहा होगा.'

रोजगार सीए नाम के अकाउंट होल्डर ने पोस्ट किया कि, साउथ अफ्रीका कह रही है कि हमारे पास बेस्ट बेट्समैन है, जिसके जवाब में गाना प्ले हो रहा है, किसी दिन ये तमाशा मुस्कुरा कर हम भी देखेंगे.

शुभम 2.0 नाम के यूजर ने विराट की 49वीं सेंचुरी पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि, 'मैं किसी को ये कैसे बताऊं की मेरी मेंटल हेल्थ 5.9 फीट के आदमी पर निर्भर है, जिसका नाम चीकू है और वो वेस्ट दिल्ली का है.' इसके साथ उन्होंने विराट कोहली की फोटो लगाई.

सागर नाम के एक अन्य यूजर ने टीम इंडिया की इमेज पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'टीम इंडिया मैच जीत कर उन्हें जल्दी खत्म कर रही है,जिससे मेरी मेंटल हेल्थ और स्लीप साइकिल बेहतर बनी हुई है.' इसी यूजर ने एक और ट्वीट किया, जिसमें चार तस्वीरें हैं और लिखा है कि, टीम इंडिया दूसरी टीमों को देखते हुए- ये भी वीक है... ये भी वीक है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com