बारिश (Rain) के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. गांव में बच्चों ने कीचड़ से स्लाइड बनाई और फिसलकर नदी में छलांग लगाई. इस वीडियो को देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी की तरफ जाने वाली ढलान बारिश के चलते फिसलन भरी हो गई थी. ऐसे में बच्चों ने फिसलकर नदी में कूदने का फैसला किया. देखा जा सकता है कि बारिश के बाद धूप खिली हुई है. बच्चे ढलान में फिसल रहे हैं और नदी में कूद रहे हैं.
आईएएस अफसर ने मजेदार वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गांव का एसेल वर्ल्ड'
देखें Video:
गांव का ‘एसेल वर्ल्ड'.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 21, 2020
VC: SM pic.twitter.com/L3IsUzdn4k
इस वीडियो को अवनीष शरण ने 21 जुलाई को पोस्ट किया था, जिसके अब तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा कमेंट और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने कमेंट में अपनी पुरानी यादें ताजा कीं.
और बरसात के मौसम में यही तो हमारा खेल हुआ करता था।इसके लिए एक मोटा पेंट पहनना सबसे जरूरी होता था, बहुत से साथी डरपोक भी होते थे जो सिर्फ देखते थे।
— THE SOPHISTICATED (@KamalNSingh4) July 21, 2020
प्रकृति ने ऐसे मनोरम दृश्य बनाये हैं कि इन्हें देखकर अतीत भी वर्तमान लगने लगता है।
— Vasudev Jaiswal (@VasudevJaiswal4) July 22, 2020
बचपना एक ऐसी उमंग है, जो जीवन के किसी अवस्था में नही आती।।
सिर्फ यादें........
Sir , sayad Essel world bhi ye mja na de paye , jo in hari bhari wadiyon me nahane ka hai.
— Nitish Kumar Øjha (@NitishKrOjha_96) July 21, 2020
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1285545675787124737
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं