विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2023

"मैं ख़ुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं..." राघव चड्डा ने शेयर किया शादी का ख़ास वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि परिणीति चोपड़ा एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ अच्छी सिंगर भी हैं. वह बहुत अच्छा गाना गाती हैं और अक्सर अपना गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. राघव चड्डा को ये गाना बहुत ही ज़्यादा पसंद भी आया है.

"मैं ख़ुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं..." राघव चड्डा ने शेयर किया शादी का ख़ास वीडियो

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी हो चुकी है. दोनों ने अपने परिजनों और दोस्तों के सामने उदयपुर में सात फेरे लिए हैं.  परिणीति और राघव की शादी काफी भव्य तरीके से हुई है. इस शादी में कई मेहमान भी शामिल हुए हैं. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. हालांकि, राघव चड्डा ने एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया है. इस वीडियो में शादी की झलकियां हैं. इस वीडियो में कैप्शन शेयर करते हुए राघव चड्डा ने लिखा है- मैंने कभी इस उपहार की कल्पना नहीं की थी. मेरी सिंगर पत्नी ने मुझे सरप्राइज दिया है. मैं बहुत ही खुशनसीब हूं. आपकी आवाज हमारे लिए बेहद खास है. मैं खुद को सबसे लकी इंसान मानता हूं.

देखें वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि परिणीति चोपड़ा एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ अच्छी सिंगर भी हैं. वह बहुत अच्छा गाना गाती हैं और अक्सर अपना गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. राघव चड्डा को ये गाना बहुत ही ज़्यादा पसंद भी आया है.

सोशल मीडिया पर राघव चड्डा ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- राघव, आप बहुत ही भाग्यशाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: