विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

13 साल की बच्ची ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे किलिमंजारो पर्वत पर हासिल की फतह, बताया ये बड़ा लक्ष्य

"बेस कैंप करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं सभी सात शिखर पर चढ़ना चाहती हूं, इसलिए मैंने वहीं तैयारी करने की बात कही."

13 साल की बच्ची ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे किलिमंजारो पर्वत पर हासिल की फतह

हैदराबाद (Hyderabad) की एक 13 साल लड़की ने हाल ही में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro, the highest mountain in Africa) को फतह किया. एएनआई से बात करते हुए, मुरीकी पुलकिता हसवी (Muriki Pulakita Hasvi) ने अपनी खुशी जाहिर की और किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ने के अपने अनुभव के बारे में बताया. उसने कहा, "यह एक साहसिक अनुभव था, माउंट किलिमंजारो एक ऐसा पहाड़ है जहां आप सभी मौसम की स्थिति का अनुभव करते हैं." हसवी ने बताया, कि इस पर्वतारोहण की तैयारी इस साल अप्रैल में किए गए एवरेस्ट बेस कैंप के ठीक तीन महीने पहले बताई गई.

मुरीकी ने कहा, "बेस कैंप करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं सभी सात शिखर पर चढ़ना चाहती हूं, इसलिए मैंने वहीं तैयारी करने की बात कही." उसने कहा, "इस सब में मैंने यही सीखा कि पर्वतारोहण के लिए आपको मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ता है, इसलिए मैं खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान जैसी तमाम गतिविधियां करती थी."

देखें Photos:

अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बोलते हुए, हसवी ने कहा, "मैं 2024 से पहले सभी सात शिखर पर चढ़ना चाहती हूं और इसके लिए, मैंने पहले ही सभी योजनाएं बना ली हैं." उसने कहा, "सभी युवा पीढ़ियों के लिए मेरा संदेश उन्हें पर्वतारोहण चुनने के लिए नहीं कहना है, बल्कि मूल रूप से उन्हें अपने जीवन में अपने पहाड़ को जीतने के लिए कहना है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com