
गाजर समझकर बेशकीमती कार को चबा गया गधा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गधे ने गाजर समझ चबा डाली 2 करोड़ की कार.
गधे के मालिक ने चुकाए 4 लाख रुपए.
कोर्ट में पहुंचा मामला.
पढ़ें- चीन के लिए गधों की फौज तैयार करेगा पाकिस्तान, जानिए पूरा माजरा
दिया कोर्ट ने आदेश
मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो जर्मनी की कोर्ट ने आदेश दिया है कि गधे का मालिक कार की भरपाई के लिए सुपरकार के मालिक को 5000 हजार पाउंड यानी तकरीबन 4 लाख 37 हजार रुपए चुकाए.
पढ़ें- हुसैन ने टीम इंडिया के फील्डरों को कहा, 'गधा'
2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा महंगी थी कार
पार्किंग स्थल के पास फाइटस नाम का एक पालतू गधा घास चरते हुए पहुंच गया. फाइटस काफी भूखा था, वह मैकलारेन कार को गाजर समझ बैठा और उसे खाने लगा. जब 49 साल के मार्कस अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो वह यह सब देखकर दंग रह गए. उन्होंने देखा कि एक भूखा गधा उनकी 2 करोड़ 38 लाख से ज्यादा कीमत वाली स्पोर्ट्स कार को नुकसान पहुंचा रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि गाड़ी के रंग की वजह से गधे को शायद धोखा हुआ. उसने गाड़ी को गाजर समझकर खाने की कोशिश की होगी.