आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें रेलवे स्टेशन पर लापरवाही की वजह से यात्री पल भर में अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें मामला थोड़ा अलग है. रेलवे स्टेशन का यह यूनिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक शख्स का पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस जाता है. वह शख्स अपने पैर को निकालने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती है. इसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्री उसके आस-पास इकट्ठा होने लगते हैं. इसके बाद जो होता है उसे देख कर आप दंग रह जाएंगे और साथ ही आपके चेहरे पर एक हल्की सी सुखद मुस्कान भी आ जाएगी.
लोगों ने टेढ़ी कर दी ट्रेन
वीडियो देख कर आपको जितनी हैरानी होगी, उससे कहीं ज्यादा खुशी भी होगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन में दाखिल हो रहे एक शख्स का पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस जाता है. कड़ी मशक्कत के बावजूद वह व्यक्ति अपना पैर नहीं निकाल पाता है. इसे देख पास खड़ा एक व्यक्ति अन्य यात्रियों को मदद के लिए इशारे से बुलाता है. थोड़ी देर में देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में यात्री उस शख्स की मदद करने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. सभी मिलकर ट्रेन को टेढ़ा कर देते हैं, जिसके बाद वह शख्स अपने फंसे पैर को बाहर निकाल पाता है. वीडियो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
'संगठन में शक्ति है'
सच कड़वा है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से रेलवे स्टेशन के इस यूनिक वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस यूनिक घटनाक्रम की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. कोई यूजर वीडियो पर दिल को छूने वाला कमेंट कर रहा है, तो कोई यहां भी मजे ले रहा है. एक यूजर ने लिखा, "संगठन में शक्ति है." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "यही तो है जिसके लिए हम सब जी रहे हैं. प्यार और सम्मान. जब हम एक दूसरे को अपनों की तरह देखने लगते हैं तो जीवन बहुत खूबसूरत हो जाता है." एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि, ''ऐसा अगर भारत में होता तो लोग फोन निकाल कर वीडियो बनाते ही रह जाते.''
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं