लोकप्रिय फेसबुक पेज 'ह्यूमन ऑफ न्यू यॉर्क' (Humans of New York) ने एक पति-पत्नी की लव स्टोरी (Husband-Wife Love Story) शेयर की है. जो उनकी बेटी ने सुनाई. उन्होंने इंटरव्यू में अपने पिता को एक स्नेही व्यक्ति के रूप में याद किया, जो अपनी पत्नी के लिए गाता था, जब वह बीमार थी तो उसने हाथ पकड़ा रखाऔर मरने के बाद जीने की इच्छाशक्ति खो दी. नाम का खुलासा न करते हुए बेटी ने कहा, 'उनकी पांच बेटियां थीं. जब भी वह वर्क ट्रिप से आते थे, तो वो लाइन में खड़ा करके बेटियों को किस देते थे. उससे पहले वो मां को किस करते थे, क्योंकि उनका पहला प्यार वही थीं.'
वह उस समय को याद करती हैं जब उनका परिवार रोड ट्रिप पर गया था और उनके पिता ने मां के लिए पूरे रास्ते भर गाना गया था. ठीक वैसे ही जैसे वो कैरियोके पार्टी में गाया करते थे. उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए नॉर्मल नहीं था. हमारे यहां कैरियोके पार्टीज होती रहती थीं, जहां लोग गाना गाते थे. लेकिन पापा पुराने बॉलीवुड गीत मम्मी के लिए गाते थे.'
उनकी मां के लिए बेटी ने कहा, 'उन्होंने जिंदगी का हर मिनट पापा को प्यार किया. वो अपने पति के लिए ही तैयार होती थीं. वो बाल भी वैसे ही बनाकर रखती थीं, जैसे मेरे पिता को पसंद था. बीमार होने के बाद भी. ब्रेन ट्यूमर का पता चलने के बाद उन्होंने कई सर्जरी करवाईं.'
उनकी बेटी ने कहा, 'हर सर्जरी के बाद उनकी तबीयत खराब रहने लगी. जब वह ठीक से चल नहीं सकती थीं तो मेरे पिता हमेशा उनका हाथ थामे रखते थे. वो उनके पास बैठ जाते थे. उनके गालों पर हाथ फेरते हुए कुरान पढ़ते थे, जब तक उनके होठ न सूख जाते थे.'
अपने अंतिम क्षणों में, उनके पिता ने पत्नी से कहा, 'तुम अकेले नहीं रहोगी. मैं तुम्हारे साथ आ रहा हूं.' पत्नी की मौत के बाद उनके पिता ने पत्नी की कब्र के पास एक प्लॉट लिया. बेटी ने कहा, 'वह हर दिन पत्नी की क्रब पर जाते थे. वह हर घंटे पूछते थे कि क्या कब्रिस्तान ने फोन किया था. वह जनूनी थे.'
जब कागजी कार्यवाही पूरी हो गई तो वह शांत हो गए. दो दिन तक उन्होंने किसी से बात नहीं की. तीसरे दिन उन्होंने कहा कि वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं. बेटी ने कहा, 'जैसे ही मैंने जूते पहनाने के लिए नीचे झुकी तो वो जमीन पर गिर गए.' जब तक एम्बुलेंस आती तब तक वो जा चुके थे.
यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू...
'ह्यूमन ऑफ न्यू यॉर्क' ने इस पोस्ट को 31 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 27 हजार से ज्यादा शेयर्स हो चुके हैं साथ ही 3 लाख से ज्यादा रिएक्शन्स और 16 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस कहानी ने दिल को छू लिया. सच में बहुत ही प्यारी लव स्टोरी है.' दूसरे ने कहा, 'यह दुख की बात है और एक ही समय में सुंदर है! आपके लॉस के लिए बहुत खेद है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं