विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

जब छप्‍पर फाड़ कर आया सांप, देखकर होश न उड़ जाएं तो कहना...

जब छप्‍पर फाड़ कर आया सांप, देखकर होश न उड़ जाएं तो कहना...
इसी छत से गिरा था सांप...
ऑस्‍ट्रेलिया में एक जिम ऑनर ने एक सुबह देखा की जिम की छत का कुछ हिस्‍सा झड़ा हुआ है और वहां बहुत बड़ा छेद हो गया है. जिम मालिक ने उसे छोटी घटना मान कर छोट दिया. लेकिन दो दिन बाद जब उनके एक सफाईकर्मी ने उन्‍हें फोन कर जो बताया उससे उनके होश उड़ गए...

वो मंगलवार का दिन था. चंतल वॉगन हमेशा की तरह अपने जिम पहुंची, तो वह एक चीज को देखकर हैरान हो गई. जिम की छत पर एक बहुत ही बड़ा छेद था. वॉगन जोकि इस जिम की मालिक हैं, को लगा कि शायद सीलिंग का वह भाग मरम्‍मत की कमी के चलते या खुद से ही गिर गया होगा. उन्‍होंने इस बात की ओर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया. दो दिन बाद जब सफाईकर्मी का फोन आया तो उसने बताया कि जिम में एक बहुत बड़ा सांप मिला है. साफ था सांप सीलिंग से ही आया था...

सांप का आकार देख कर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे...
 
snake australia
 
 
 


मिस वॉगन ने इस सांप की एक तस्‍वीर एक लोकल फेसबुक पेज 'CQ snake identification, relocations and queries' पर शेयर की.

उन्‍होने बताया- '' मुझे नहीं पता कि यह सांप मंगलवार से गुरुवार के बीच कहां छिपा बैठा था, लेकिन मैं यहां लगातार क्‍लासिज ले रही थी. पता नहीं वह कहां छिपा था.''

वॉगन ने कहा कि वह सांप काफी शांत था. जो लोग उसे पकड़ने आए थे उन्‍हें भी उसे पकड़ने में ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं हुई.

ऐसी ही और जरा हटके स्‍टॉरिज के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: