विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

किंग कोबरा को पकड़ कर रस्सी कर तरह घुमाया! Video देख लोग बोले 'सांप को चक्कर आ गया होगा'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स विशालकाय सांप को बड़े ही हैरतअंगेज तरीके से पकड़ता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपके भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

किंग कोबरा को पकड़ कर रस्सी कर तरह घुमाया! Video देख लोग बोले 'सांप को चक्कर आ गया होगा'

Snake Viral Video:  सांपों का नाम सुनकर ही ज्यादातर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते है, सोचिए अगर वही सांप सामने आ जाए, तो क्या होगा? हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स कैसे बिना डरे सांप को पकड़ कर उसे अपने सिर के ऊपर चारों तरफ घूमा रहा है.

यहां देखें वीडियो

सांप को पकड़ने की ट्रिक

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में एक सांप अलमारी के ड्रॉयर के अंदर रेंगता नजर आ रहा है, जिसे निकालने के लिए एक शख्स जी तोड़ कोशिश करता दिखाई दे रहा है. वह ड्रॉयर के अंदर हाथ डाल कर पहले सांप के पिछले हिस्से को पकड़ता है और फिर धीरे-धीरे सांप को बाहर निकालता है. वीडियो में आगे शख्स सांप के मुंह को पकड़ कर दबोचता नजर आता है और उसके बाद वो उसे पकड़ कर जोर से अपने चारों ओर घूमा देता है. घूमाते हुए वह उसे पूरी तरह अपने कंट्रोल कर लेता है और फिर उसे बोरे में भर देता है.

यूजर्स बोले 'सांप को चक्कर आ गया'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर दिलचस्प कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सांप को चक्कर आने लगा होगा.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'लगता है सांप सो कर उठा है' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हेलीकॉप्टर शॉट.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बड़ा ही मजेदार है.' बता दें कि ग्रामीण अंचलों में सांप को पकड़ने के लिए इस तरह के ट्रिंक्स अपनाएं जाते हैं, ये वीडियो भी इसी दौरान का नजर आ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Man Catching The Snake, Snake Catching Video, सांप को पकड़ते शख्स का वीडियो, Snake Viral Video, Catching Snakes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com