विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

वायरल हुई तस्वीर : पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेर के पास जाकर कैसे खींची अनूठी फोटो

नई दिल्ली:
ऐसा चमत्कारिक और विरला पल कभी-कभार आता है, जब किस्मत और हुनर मिलकर सच में एक दर्शनीय नतीजे को सामने लाता है।

लाहौर के 38 साल के फोटोग्राफर आतिफ सईद ने जंगल के राजा शेर की फोटो खींची, जो दुनियाभर में तहलका मचा रही है। फोटो उस समय खींची गई है, जब वह फोटोग्राफर पर झपट रहा था। लेकिन वह बच गया, ताकि इस रोचक और खतरनाक कहानी को लोगों के सामने जाहिर कर सके।

यह तस्वीर उन लोगों को भी भयभीत कर सकती है, जो इसे कंप्यूटर स्क्रीन पर देख रहे हैं। यह तस्वीर आतिफ ने 2012 में लाहौर सफारी पार्क में ली थी। देखने वालों ने इस तस्वीर को खूबसूरत और डरावनी दोनों बताया है और यह इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

आतिफ ने एनडीटीवी को एक मेल के जरिये बताया कि यह बब्बर शेर है और उसकी गर्दन पर गहरे बाल मुझे बहुत खूबसूरत लगते हैं।

इस तस्वीर को लेकर एक सवाल जरूर उठ रहा है कि यह उनकी बहादुरी थी या बेवकूफी? आतिफ ने भी यही बात सोची थी, लेकिन जैसी तस्वीर वह चाहते थे, उसके लिए और कोई विकल्प ही नहीं था। यह कुछ सेकेंड का खेल था कि शेर आतिफ की ओर देखकर गुर्राया तभी आतिफ ने फोटो क्लिक किया और तुरंत अपनी कार में बैठ गए।

आतिफ ने कहा कि अगर उनसे पूछा जाएगा कि वह इस तरह की तस्वीर दोबारा खींचना चाहेंगे तो मैं शायद दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाऊंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com