'मिशन: इम्पॉसिबल 5' का पर्दे के पीछे का एक दृश्य
'मिशन: इम्पॉसिबल 5- रोग नेशन' का प्रोमो अब तक आप देख चुके होंगे। आपको यह एकदम रियल लगता होगा। बिल्कुल असली। एकदम खरा। अगर हां, तो हम आपको बता दें कि यह स्टंट सिर्फ विशेष असली जैसा लगता नहीं है बल्कि असली ही है। हॉलिवुड के इस सुपर-डुपर स्टार टॉम क्रूज ने इस सीन को खुद अंजाम दिया है। टॉम को प्लेन पर बाकायदा लटकाकर इतना खतरनाक सीन करवाना.. वाकई अपने आप में हैरानी जैसा है।
53 साल के एक्टर टॉम क्रूज ने कहा, 'मैं एक रात पहले सो ही नहीं पाया।' वाकई क्रूज, हम आपकी बात से पूरा इत्तेफाक रखते हैं। यह फिल्म अमेरिका में 31 जुलाई को रिलीज हुई और भारत में यह 7 अगस्त को रिलीज हुई।
अप्रैल में, लास वेगास टॉम क्रूज ने सिनेमाकॉन के दर्शकों को बताया कि इस बेहद खतरनाक स्टंट सीन को करते समय वह बुरी तरह डरे हुए थे। वह मजाक नहीं कर रहे थे। आप यह नीचे दिया गया वीडियो देखें..
देखें फिल्म के स्टंट:
53 साल के एक्टर टॉम क्रूज ने कहा, 'मैं एक रात पहले सो ही नहीं पाया।' वाकई क्रूज, हम आपकी बात से पूरा इत्तेफाक रखते हैं। यह फिल्म अमेरिका में 31 जुलाई को रिलीज हुई और भारत में यह 7 अगस्त को रिलीज हुई।
अप्रैल में, लास वेगास टॉम क्रूज ने सिनेमाकॉन के दर्शकों को बताया कि इस बेहद खतरनाक स्टंट सीन को करते समय वह बुरी तरह डरे हुए थे। वह मजाक नहीं कर रहे थे। आप यह नीचे दिया गया वीडियो देखें..
देखें फिल्म के स्टंट:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टॉम क्रूज, हॉलिवुड, 'मिशन: इम्पॉसिबल 5- रोग नेशन, Tom Cruise, Hollywood, Tom Cruise Mission Impossible 5 Stunt, Mission Impossible 5, हिन्दी न्यूज, Hindi News