विज्ञापन

सिर्फ जीनियस ही ढूंढ पाएंगे इस फोटो में छिपे सभी 8, सही गिन लिया तो आपकी नजरें हैं बाज जैसी

दिखने में तो ये एक सिंपल सी फोटो लगती है, लेकिन इसमें छिपे नंबर 8 को गिनना हर किसी के लिए आसान नहीं है. शुरू में देखने पर तो लगता है कि इसे गिनना आसान होगा, लेकिन जैसे-जैसे आप गहराई से देखना शुरू करेंगे, आपकी उलझन बढ़ती जाएगी.

सिर्फ जीनियस ही ढूंढ पाएंगे इस फोटो में छिपे सभी 8, सही गिन लिया तो आपकी नजरें हैं बाज जैसी
इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन में कितने 8 छिपे हैं? दिखे तो आप हैं जीनियस

Test your visual skills: सोशल मीडिया पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन ने यूज़र्स के दिमाग की कसरत शुरू कर दी है. दिखने में तो ये एक सिंपल सी फोटो लगती है, लेकिन इसमें छिपे नंबर 8 को गिनना किसी आसान काम से कम नहीं है. यह ट्रिकी ब्रेन टीज़र फेसबुक अकाउंट Arshdeep Soni द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें एक सवाल पूछा गया है, How many 8s do you see? तस्वीर में नंबर 8 का एक जटिल पैटर्न बना हुआ है, जो किसी फूल या क्रॉस के आकार जैसा दिखाई देता है. शुरू में देखने पर तो लगता है कि इसे गिनना आसान होगा, लेकिन जैसे-जैसे आप गहराई से देखना शुरू करते हैं, आपकी उलझन बढ़ती जाती है.

चार ऑप्शन, लेकिन सही जवाब कौन सा? (how many 8s optical illusion)

पोस्ट में चार ऑप्शन दिए गए हैं- 4, 5, 7 और 9. अब सवाल ये है कि असल में कितने 8 हैं इस तस्वीर में? इस ब्रेन टीज़र का जवाब तभी मिल सकता है जब आप हर एक कोने को ध्यान से देखें. कुछ 8 तो एकदम साफ दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ इस तरह छिपे हुए हैं कि एक बार में नजर नहीं आते. यही ऑप्टिकल इल्यूजन की खासियत होती है, वो आपकी आंखों और दिमाग (viral optical illusion 2025) के साथ खेलते हैं.

दिमागी कसरत का मज़ा (number 8 puzzle brain teaser)

ऐसे ब्रेन टीज़र न केवल मनोरंजन का ज़रिया होते हैं, बल्कि ये हमें यह समझने में भी मदद करते हैं कि हमारा दिमाग विजुअल इनफॉर्मेशन (optical illusion challenge) को कैसे प्रोसेस करता है. जब आप सोचते हैं कि आपने सारे 8 खोज लिए, तभी कहीं एक और छुपा हुआ 8 नज़र आ जाता है, जो आपकी गिनती बिगाड़ देता है. यही है इस खेल की मज़ा और चालाकी.

क्यों पसंद आते हैं ऑप्टिकल इल्यूजन? (tricky number illusion)

ऑप्टिकल इल्यूजन हमें खुद से मुकाबला करने का मौका देते हैं. हमारी ध्यान देने की क्षमता, नजरों की तेज़ी और तुरंत सोचने की समझ को परखते हैं. यही कारण है कि लोग इन्हें बार-बार देखना और शेयर करना पसंद करते हैं. तो अब बताइए- आपको कितने 8 दिखाई दिए?

ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com