इंसान अगर जानवरों से अच्छा व्यवहार करें, तो जानवर भी उनसे प्यार करते हैं. खासतौर पर जिन जानवरों को हम अपने घर में पालने हैं, वो तो हमारी भाषा और हमारी भावना दोनों को ही समझने लगते हैं. फिर चाहे हम खुश हों, नाराज हों या फिर दुखी, वो हमारी हर भावना को अच्छे से समझ जाते हैं. ज्यादातर अबतक आपने कुत्तों में ये क्वालिटी देखी होगी कि वो अपने मालिक की हर बात को बड़े अच्छे से समझते हैं और उनके साथ बिल्कुल उनके घर के सदस्यों जैसा व्यवहार करने लगते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घोड़े भी बड़े समझदार होते हैं और वो भी अपने मालिक की खुशी और दुख को समझ जाते हैं.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक घोड़ा जब अपने मालिक को उदास देखता है तो उसे हंसाने के लिए वो क्या करता है. वायरल हो रहा ये वीडियो रेडिट पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घोड़ा एक तरफ खड़े होकर चारा खा रहा है. वहीं कुछ दूर पर उसकी मालकिन जमीन पर जाकर बैठ जाती है और उदास होने का दिखावा करती है. घोड़ा कुछ देर बाद जब महिला की ओर देखता है तो समझ जाता है कि वो उदास है.
महिला को उदास देख घोड़ा अपने पास ही पड़ी एक घास उठाता है और महिला के पास आता है. वो उसे हंसाने और उसका मूड ठीक करने के लिए उसके पास आकर खड़ा हो जाता है. तो आपने देखा कि कैसे घोड़ा देखकर ये समझ जाता है कि उसकी मालकिन उदास बैठी है और उसके पास आकर उसका मूड सही करने की कोशिश करता है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. ये वीडियो देखकर तो किसी का भी दिल खुश हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं