विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

चोट के बावजूद हिटमैन ने बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया, लोगों ने कहा- तुम पहले क्यों नहीं आए?

मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया. अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया. बस टीस रह है कि तुम पहले क्यों नहीं आए? भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया.

चोट के बावजूद हिटमैन ने बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया, लोगों ने कहा- तुम पहले क्यों नहीं आए?

मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया. अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया. बस टीस रह है कि तुम पहले क्यों नहीं आए? भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई. चोट लगने के कारण रोहित शर्मा पहले बैटिंग करने नहीं आए. मगर टीम की खराब स्थिति में चोट लगने के बावजूद बैटिंग कर इन्होंने एक उम्मीद जगाने का काम किया है. सोशल मीडिया पर उनके लिए #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

पहले रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में जान लीजिए

रोहित ने 28 गेंद में 51 रन की धुएंदार पारी खेली. अब फैंस रोहित की इसी पारी के कायल हो गए हैं. अब देखते हैं कि कौन क्या कह रहे हैं.

तुम क्यों नहीं आए?

पहले ही गर्दा मचाना चाहिए था.

क्या खिलाड़ी हो भाई

हार-जीत तो लगा रहता है, बधाई टीम इंडिया

सलाम है

मैच हारा कोई बात नहीं, दिल तो जीत लिया भाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: