
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में होली पर्व पर लगते हैं भगोरिया मेले
बुल्गारिया के स्टारा जागोर में लगता है दुल्हनों का बाजार
दूल्हे को वधु खरीदने के लिए चुकानी होती है तय की गई रकम
बाजार में पसंद आई लड़की के परिवार को लड़के को पैसे देने होते हैं. युवक को पसंद आई जीवनसाथी को उसके परिवार को भी पसंद करना होता है. और उसे बहू मानना होता है. इस नियम का पालन सख्ती से किया जाता है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बुल्गारिया के स्टारा जागोर नाम के स्थान पर प्रत्येक तीन साल में एक बार दुल्हनों का बाजार सजता है. इस बाजार में आकर शादी के इच्छुक लोग अपनी मनपसंद दुल्हन खरीदकर उसे अपनी जीवनसंगिनी बना सकते हैं.
कई गरीब परिवार बेटी के विवाह का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं होते हैं. ऐसे परिवार इस मेला का आयोजन करते हैं. इस दुल्हन बाजार में युवतियां बाकायदा वधु की पोशाक में सजधजकर पहुंचती हैं. बिकने वाली दुल्हनों में करीब सभी उम्र की युवतियां-महिलाएं शामिल होती हैं. आम तौर पर दुल्हन खरीदने के लिए लड़के के साथ उसके परिजन भी पहुंचते हैं.
वर पहले अपनी पसंद की वधु चुनता है. इसके बाद दोनों को आपस में बात करने का अवसर दिया जाता है. यदि उनमें शादी के लिए सहमति बन जाती है तो लड़का, लड़की को अपनी पत्नी स्वीकार कर लेता है. इसके पश्चात लड़की के परिवार के लोगों को निर्धारित रकम दे दी जाती है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बुल्गारिया में दुल्हन खरीदने का चलन गरीब परिवारों में कई पुश्तों से चला आ रहा है. इस पर कानूनी रोक भी नहीं है. यह बाजार इस देश का कलाइदझी समुदाय लगाता है. खास बात यह भी है कि इस बाजार में दुल्हन सिर्फ इस समाज का व्यक्ति ही खरीद सकता है. अन्य समाज के लोग यहां स्वीकार नहीं किए जाते.
अलग-अलग देशों में दूरियां होने के बावजूद कई परंपराओं में समानता देखने को मिलती है. बुल्गारिया के कलाइदक्षी समाज और भारत के झाबुआ जिले भील आदिवासी समाज की परंपराओं में भी समानताएं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं