विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

तूफान से डरे हुए बिल्ली के बच्चों की देखभाल करती दिखी मुर्गी, वायरल तस्वीर ने जीता दिल, लोग बोले- सबको सीखना चाहिए

वायरल फोटो को ट्विटर पर Buitengebieden द्वारा शेयर किया गया है. इसमें दो बिल्ली के बच्चों की रक्षा करते हुए एक मुर्गी दिखाई दे रही है. तूफान के कारण बच्चे डरे हुए थे, लेकिन मुर्गी ने उनकी अच्छी तरह से देखभाल की.

तूफान से डरे हुए बिल्ली के बच्चों की देखभाल करती दिखी मुर्गी, वायरल तस्वीर ने जीता दिल, लोग बोले- सबको सीखना चाहिए
तूफान से डरे हुए बिल्ली के बच्चों की देखभाल करती दिखी मुर्गी

इंटरनेट पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियो हैं जो आपके होश उड़ा देने की क्षमता रखती है और ऐसी ही एक तस्वीर हमारे पास है. तूफान में बिल्ली के बच्चे की रक्षा करने वाली मुर्गी की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होता तो आप खुद ही देख लीजिए.

वायरल फोटो को ट्विटर पर Buitengebieden द्वारा शेयर किया गया है. इसमें दो बिल्ली के बच्चों (Kittens) की रक्षा करते हुए एक मुर्गी दिखाई दे रही है. तूफान के कारण बच्चे डरे हुए थे, लेकिन मुर्गी (Hen) ने उनकी अच्छी तरह से देखभाल की. पक्षी और उसकी गर्मी ने बिल्ली के बच्चे के लिए अच्छा आश्रय प्रदान किया. यह तस्वीर एक ट्रक के पीछे खींची गई थी और निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ देगी.

देखें Photo:

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "तूफान के दौरान भयभीत बिल्ली के बच्चे की देखभाल करने वाली मुर्गी."  लोग पूरी तरह से मुर्गी और बिल्ली के बच्चे द्वारा शेयर किए गए सौहार्द से हैरान थे और अपनी राय व्यक्त करने के लिए कमेंट भी किए.

केके की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, पोस्‍टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट से खुलासा

एक यूजर ने लिखा, "मजबूत कमजोर की रक्षा करते हैं. अद्भुत सहानुभूति के साथ विभिन्न प्रजातियां. इंसान खूबसूरत जानवरों से बहुत कुछ सीख सकता है. ” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "कृपया हमें इसकी ज्यादा जरूरत है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com