
यूसुफ पठान और इरफान पठान.
नई दिल्ली:
इरफान और यूसुफ पठान इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा भले ही न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बार हालांकि ये दोनों क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपने बॉलीवुड प्रेम की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों के गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों भाइयो ने टि्वटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर कई कमेंट और लाइक मिल रहे हैं. साथ ही कई लोग इसे रिट्वीट भी कर रहे हैं.
छोटे भाई इरफान ने बड़े मियां यूसुफ की वीडियो शेयर की तो वहीं, बड़े भाई ने भी छोटे मियां की वीडियो साझा की. 9 जुलाई को यूसुफ पठान ने वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा... क्या सुर लगाए हैं छोटे मियां...वीडियो को अपलोड करने के बाद से ही इसे देखने वालों और शेयर करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अबतक इसे करीब 6000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं, 400 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.
Kya sur lagaye hain chote miya @IrfanPathan "Aae mere hum safar..." #Singer pic.twitter.com/XAvzXUN7CN
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) July 9, 2017
छोटे भाई इरफान ने बड़े मियां यूसुफ की वीडियो शेयर की तो वहीं, बड़े भाई ने भी छोटे मियां की वीडियो साझा की. 9 जुलाई को यूसुफ पठान ने वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा... क्या सुर लगाए हैं छोटे मियां...वीडियो को अपलोड करने के बाद से ही इसे देखने वालों और शेयर करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अबतक इसे करीब 6000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं, 400 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.
इसके ठीक एक दिन बाद यानी 10 जुलाई को छोटे मियां यानी इरफान पठान ने बड़े भाई की एक वीडियो शेयर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा....वाह बड़े भाई क्या बात है....वीडियो में यूसुफ पठान को आप 'ऐसे न मुझे तुम देखों सीने से लगा लूंगा' गाना गाते देख सकते हैं. वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही कमेंट और रिट्वीट का सिलसिला शुरू हो गया. इस वीडियो को अब तक लगभग 6000 लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं, 400 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट भी किया है.Waahhhh bade bhaiii kya baat hay@iamyusufpathan #love #brother pic.twitter.com/YZSOeejxmV
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 10, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं