Viral Video: 'बर्फ की नदी' के अंदर चली गई थी महिला, जानिए लोगों ने कैसे बचाया

54 वर्षीय शी ली नाम की महिला नदी में गिर गई और बर्फ जम गई. जिसके बाद वहीं से गुजर रहे दो व्यक्ति रुके और महिला की मदद के लिए कूद गए.

Viral Video: 'बर्फ की नदी' के अंदर चली गई थी महिला, जानिए लोगों ने कैसे बचाया

चीन के हेबी में एक 54 साल की महिला बर्फ से जमीं नदी में गिर गई.

खास बातें

  • चीन के हेबी में एक 54 साल की महिला बर्फ से जमीं नदी में गिर गई.
  • वहीं से गुजर रहे दो व्यक्ति रुके और महिला की मदद के लिए कूद गए.
  • बचने के बाद वो घर पहुंचीं और एक ग्लास अदरक का पानी पिया.
नई दिल्ली:

हर जगह ठंड जोरों पर है. भारत भी इससे प्रभावित है. लेकिन चीन में ठंड काफी ज्यादा है. वहां हर जगह बर्फ जमीं है. साउथ चीन में एक ऐसा हादसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मंगलवार की सुबह चीन के हेबी में एक 54 साल की महिला बर्फ से जमीं नदी में गिर गई. जिसके बाद पानी जम गया और महिला अंदर रह गई. 

पहले था गरीब अब हर महीने 64 लाख रुपये उड़ाता है ये शख्स, सोता है नोटों की गड्डियों में

South China Morning Post के मुताबिक, 54 वर्षीय शी ली नाम की महिला नदी में गिर गई और बर्फ जम गई. जिसके बाद वहीं से गुजर रहे दो व्यक्ति रुके और महिला की मदद के लिए कूद गए. एक शख्स महिला को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था तो वहीं दूसरा व्यक्ति पहले शख्स की मदद कर रहा था. वहीं दूर खड़े लोगों ने एम्बुलेंस बुला ली.

विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में नहीं बल्कि इस क्रिकेटर की शादी में पहुंचा पूरा अंबानी परिवार, देखें PHOTOS

South China Morning Post को शी ली ने बताया- ''पानी काफी ठंडा था, मुझे अंदर समझ नहीं आ रहा था कि आखिर करूं क्या.'' बचने के बाद वो घर पहुंचीं और एक ग्लास अदरक का पानी पिया और काम के लिए निकल गईं.

देखें वीडियो-
 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com