चीन के हेबी में एक 54 साल की महिला बर्फ से जमीं नदी में गिर गई.
नई दिल्ली:
हर जगह ठंड जोरों पर है. भारत भी इससे प्रभावित है. लेकिन चीन में ठंड काफी ज्यादा है. वहां हर जगह बर्फ जमीं है. साउथ चीन में एक ऐसा हादसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मंगलवार की सुबह चीन के हेबी में एक 54 साल की महिला बर्फ से जमीं नदी में गिर गई. जिसके बाद पानी जम गया और महिला अंदर रह गई.
पहले था गरीब अब हर महीने 64 लाख रुपये उड़ाता है ये शख्स, सोता है नोटों की गड्डियों में
South China Morning Post के मुताबिक, 54 वर्षीय शी ली नाम की महिला नदी में गिर गई और बर्फ जम गई. जिसके बाद वहीं से गुजर रहे दो व्यक्ति रुके और महिला की मदद के लिए कूद गए. एक शख्स महिला को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था तो वहीं दूसरा व्यक्ति पहले शख्स की मदद कर रहा था. वहीं दूर खड़े लोगों ने एम्बुलेंस बुला ली.
विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में नहीं बल्कि इस क्रिकेटर की शादी में पहुंचा पूरा अंबानी परिवार, देखें PHOTOS
South China Morning Post को शी ली ने बताया- ''पानी काफी ठंडा था, मुझे अंदर समझ नहीं आ रहा था कि आखिर करूं क्या.'' बचने के बाद वो घर पहुंचीं और एक ग्लास अदरक का पानी पिया और काम के लिए निकल गईं.
देखें वीडियो-
पहले था गरीब अब हर महीने 64 लाख रुपये उड़ाता है ये शख्स, सोता है नोटों की गड्डियों में
South China Morning Post के मुताबिक, 54 वर्षीय शी ली नाम की महिला नदी में गिर गई और बर्फ जम गई. जिसके बाद वहीं से गुजर रहे दो व्यक्ति रुके और महिला की मदद के लिए कूद गए. एक शख्स महिला को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था तो वहीं दूसरा व्यक्ति पहले शख्स की मदद कर रहा था. वहीं दूर खड़े लोगों ने एम्बुलेंस बुला ली.
विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में नहीं बल्कि इस क्रिकेटर की शादी में पहुंचा पूरा अंबानी परिवार, देखें PHOTOS
South China Morning Post को शी ली ने बताया- ''पानी काफी ठंडा था, मुझे अंदर समझ नहीं आ रहा था कि आखिर करूं क्या.'' बचने के बाद वो घर पहुंचीं और एक ग्लास अदरक का पानी पिया और काम के लिए निकल गईं.
देखें वीडियो-
Thumbs up: Good samaritans save woman from icy river in N China pic.twitter.com/SQInhfUjIS
— People's Daily,China (@PDChina) December 27, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं