चीन के हेबी में एक 54 साल की महिला बर्फ से जमीं नदी में गिर गई. वहीं से गुजर रहे दो व्यक्ति रुके और महिला की मदद के लिए कूद गए. बचने के बाद वो घर पहुंचीं और एक ग्लास अदरक का पानी पिया.