सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कलाकारों की कलाकारी नजर आती है. ऐसी कलाकारी जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है, कलाकारी जिसे देख कर मन खुश हो जाता है, कलाकारी जो जीवंत नजर आती हैं. ऐसी ही कलाकारी का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी इस आर्ट की तारीफ किए बिना नहीं पाएंगे. चम्मच से की गई ये कलाकारी आपको सोच में डाल देगी और इसे बनाने वाले की तारीफ किए बिना आप रह नहीं पाएंगे.
देखिए चम्मच की चिड़िया
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां एक धातु की चिड़िया नजर आ रही है, पहली नजर में देखने पर लगता है कि ये कोई रोबोट है. किसी तकनीकी विशेषज्ञ ने इसे किसी खास काम के लिए बनाया होगा लेकिन आप जब इसे गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि ये एक बेहतरीन कलाकारी की नतीजा है. इस चिड़िया को स्पून सेट से बनाया गया है. अलग-अलग तरह के चम्मचों से इसे गढ़ा गया है. चिड़िया की नुकीली चोंच हो या पंख, या आंखें या पैर सभी स्टील के चम्मच से बने हैं. बेहद खूबसूरती और बारीकी से इसे गढ़ा गया है. स्टील के चम्मच से बनी ये खूबसूरत चिड़िया आसमान में उड़ तो नहीं सकती लेकिन कलाकार की ये कला आपको जरूर हुनर के आसमान की सैर कराएगी.
Amazing pic.twitter.com/mzxrAYtuIR
— Amazing Innovations (@AmazingInnovat1) April 3, 2022
दुनिया में नहीं हुनर की कमी
इस वीडियो को देख लोग इसे बनाने वाले कलाकार के हुनर की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में एक प्रदर्शनी के दौरान का वीडियो सामने आया जिसमें खूबसूरत पेंटिंग्स नजर आ रही थी, ये तस्वीर रंग-बिरंगे और अलग-अलग तरीके के तारों से बनी हुई थीं. वहीं एक तस्वीर जींस पैंट की कतरन खास कर कमर वाले बेल्ट के हिस्से से बनी थी. जबकि एक तस्वीर हार्ड वेयर के सामान से तो एक तस्वीर प्लास्टिक बोतल की ढक्कनों से बनी नजर आती थी. ऐसी कलाकारी देख कर अहसास होता है कि दुनिया में हुनरबाजों की कमी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं