विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2019

हरियाणा में सांड खा गया 4 तोला सोना, बाहर निकलवाने के लिए परिवार कर रहा ऐसा

हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) में ऐसी घटना हुई, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. सांड एक महिला का 4 तोला सोने के आभूषण खा गया.

हरियाणा में सांड खा गया 4 तोला सोना, बाहर निकलवाने के लिए परिवार कर रहा ऐसा
हरियाणा में सांड खा गया 4 तोला सोना.

हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) में ऐसी घटना हुई, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. सांड एक महिला का 4 तोला सोने के आभूषण खा गया. रिपोर्ट्स से बात करते हुए जनकराज नामक शख्स ने बताया, ''ये घटना 19 अक्टूबर की है. मेरी पत्नी और बहू ने सोना एक कटोरे में रख दिए थे, वो उस कटोरे में सब्जी काट रही थीं. कटोरा सब्जियों से भरा हुआ था. कटोरे में पड़े कचरे को कूड़े में फेक दिया गया. किसी को याद नहीं था कि उस कटोरे में सोने के आभूषण भी हैं. सीसीटीवी कैमरे के जरिए पता चला कि सांड ने कूड़े दान से सब्जियां खाई थीं और उसके साथ आभूषण भी निगल निए. 

ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद के बेटे ने Amazon से ऑर्डर किया Samsung का फोन, खोला पैकेट तो उड़े होश

साथ ही उन्होंने कहा, ''हमने सांड को खोजा और उसको पकड़ने के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया. हमने अपने घर के पास एक खुले स्थान में बैल को बांध दिया है और इसे खिला रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें इसके गोबर से सोना मिलेगा, इसीलिए हम इसे खिला रहे हैं.''

ये भी पढ़ें: पानी में ढूब रहा था कुत्ता, शख्स ने जिंदगी दांव पर लगाकर बचाई जान, देखें VIDEO

उनका ये भी कहना है कि अगर गोबर से सोना न मिला तो वो डांस को गोशाला में छोड़ देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
हरियाणा में सांड खा गया 4 तोला सोना, बाहर निकलवाने के लिए परिवार कर रहा ऐसा
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com