विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

वोटरों को रिझाने के लिए पुलिस से भिड़ गए नेताजी

रोहतक:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवार वोटरों को रिझाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। रोहतक में आईएनएलडी उम्मीदवार राजकुमार शर्मा वोटरों को रिझाने के लिए पुलिस से उलझ गए। यहां तक कि उन्होंने अपने कुर्ते को भी फाड़ डाला।

नेता जी के समर्थकों ने भी जमकर हंगामा किया। दरअसल एक युवक की गुमशुदगी के मामले में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे लोगों को रिझाने के लिए नेता जी ने यह सब किया।

आईएनएलडी उम्मीदवार मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास भी पहुंच गए। सीएम से उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है और उनके कपड़े फाड़ दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, रोहतक, इनेलो, राजकुमार शर्मा, Haryana Assembly Polls 2014, Rohtak, INLD, Rajkumar Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com