Haryana, Mahendragarh: संतराम को गर्मी में लगती है ठंड.
Haryana, Mahendragarh: एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है. हरियाणा के एक शख्स को गर्मी में ठंड लगती है और ठंड में पसीने छूटते हैं. आपको सुनने में भले ही अजीब बात लगे. लेकिन उनके साथ ऐसा बचपन से ही हो रहा है. ANI ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर काफी हो रहे हैं.
दंगों में मुस्लिम परिवार ने बचाई थी शेफ विकास खन्ना की जान, आखिरकार 26 साल बाद फिर से हुई मुलाकात
मामला है महेंद्रगढ़ का, संतराम नामक शख्स को गर्मी में जोरों की ठंड लगती है. ठंड भी ऐसी ही भरी गर्मी में रजाई ओढकर वो हाथ तापते हैं. गर्मी में ठंड लगने पर वो बाहर गर्मी लेने जाते हैं. यही नहीं ठंड के मौसम में उनको गर्मी लगती है. ठंड में उन्हें बर्फ खानी पड़ती है. पसीने से हालत बुरी हो जाती है. आस पड़ोस में रहने वालों का कहना है कि वो बचपन से ऐसा करते आ रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के फैन ने किया बिलकुल उनकी तरह फिटनेस चैलेंज, कहा- सिर्फ आपके लिए
एएनआई का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस पोस्ट को 250 लाइक्स और 132 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. तीन तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं. जिसमें एक फोटो में वो गर्मी में कंबल ओढकर हाथ ताप रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वो ठंड लगने पर भरी गर्मी में बाहर टहल रहे हैं और आखिरी तस्वीर में वो अपने बारे में जानकारी दे रहे हैं. ये कैसी बीमारी है किसी को इसकी जानकारी नहीं पता चल पाई है.
दंगों में मुस्लिम परिवार ने बचाई थी शेफ विकास खन्ना की जान, आखिरकार 26 साल बाद फिर से हुई मुलाकात
मामला है महेंद्रगढ़ का, संतराम नामक शख्स को गर्मी में जोरों की ठंड लगती है. ठंड भी ऐसी ही भरी गर्मी में रजाई ओढकर वो हाथ तापते हैं. गर्मी में ठंड लगने पर वो बाहर गर्मी लेने जाते हैं. यही नहीं ठंड के मौसम में उनको गर्मी लगती है. ठंड में उन्हें बर्फ खानी पड़ती है. पसीने से हालत बुरी हो जाती है. आस पड़ोस में रहने वालों का कहना है कि वो बचपन से ऐसा करते आ रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के फैन ने किया बिलकुल उनकी तरह फिटनेस चैलेंज, कहा- सिर्फ आपके लिए
एएनआई का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस पोस्ट को 250 लाइक्स और 132 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. तीन तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं. जिसमें एक फोटो में वो गर्मी में कंबल ओढकर हाथ ताप रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वो ठंड लगने पर भरी गर्मी में बाहर टहल रहे हैं और आखिरी तस्वीर में वो अपने बारे में जानकारी दे रहे हैं. ये कैसी बीमारी है किसी को इसकी जानकारी नहीं पता चल पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं