विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

बेटी हुई तो मां ने पन्नी में लपेटकर फेंक दिया नाले में, कुत्तों ने भौंक-भौंककर बचाई जान

हरियाणा के कैथल जिला के डोगरा गेट पर सुबह लगभग 4:00 बजे एक मां ने पैदा होते ही अपनी बेटी को एक पॉलिथीन में बंद करके गंदे नाले में फेंक दिया.

बेटी हुई तो मां ने पन्नी में लपेटकर फेंक दिया नाले में, कुत्तों ने भौंक-भौंककर बचाई जान

हरियाणा के कैथल जिला के डोगरा गेट पर सुबह लगभग 4:00 बजे एक मां ने पैदा होते ही अपनी बेटी को एक पॉलिथीन में बंद करके गंदे नाले में फेंक दिया जिसे देखकर कुत्ते भौंकने लगे और बच्ची को लोगों ने बहते गंदे नाले में से निकाल लिया.

40 साल से नहीं कटवाए बाल तो लोग समझने लगे महात्मा, नाम पड़ गया 'जटावाले बाबा'

पुलिस को इसकी सूचना दी गई और तुरंत कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. मां को मालूम नहीं था की उसकी ये करतूत सीसीटीवी कमरे में कैद हो जाएगी. कैमरे की CCTV रिकॉर्डिंग के आधार पर अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

गुफा में भरा पानी तो घर में बेड पर आराम फरमाता दिखा बाघ, देखते ही चीख पड़े लोग

डॉक्टर डॉ. दिनेश कंसल का कहना है की बच्ची का वजन करीब एक किलो 100 ग्राम है. बच्ची के स्वस्थ होने के बाद इसको बाल संरक्षण विभाग के हवाले कर दिया जाएगा. उसके बाद जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे पंचकूला अनाथालय में भेज दिया जाएगा. अगर कोई गोद लेना चाहता है तो विभाग से संपर्क करने के बाद कागजी कार्रवाई होने के बाद गोद ले सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: