
बिजनेसमैन हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और फनी जोक्स शेयर कर अपने फैन्स को इंटरनेट करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक दिल छू लेने वाली तस्वीर (Viral Photo) शेयर की है. जो काफी पसंद की जा रही है. मृत व्यक्ति को दफनाने के बाद उसकी क्रब के ऊपर एक पत्थर लगाया जाता है, जहां उसकी जानकारी दी जाती है. लेकिन एक मुर्दे के पत्थर पर उर्दू में एक लाइन लिखी थी, जिसने हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) के दिल को छू लिया. उन्होंने फॉलोअर्स को बताया कि उर्दू में यह क्या लिखा है.
उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जहां कब्र के ऊपर एक पत्थर लगा हुआ है और उसमें कुछ उर्दू में लिखा है. पत्थर पर लिखा था, 'मैं अहम था, यही वहम था.' लोगों को यह लाइन दिल को छू रही है. इस ट्वीट को उन्होंने 10 फरवरी को शेयर किया था, जिसको 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए हर्ष गोयंका ने कैप्शन में लिखा, 'कब्र के पत्थर पर लिखी खूबसूरत लाइन. जो कहती है, मैं अहम था, यही वहम था.'
Lovely lines on this tombstone. It says -
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 10, 2021
Main ahem tha (I was important)
Yahi vehem tha (That was my illusion) pic.twitter.com/3EmxZMIi1d
इस ट्वीट को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं साथ ही 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
The bitter truth actually Sir..
— Imran (@Imran53506303) February 10, 2021
@hvgoenka should be given Bharat Ratna for his hilarious, extraordinary and motivational tweets. @HMOIndia
— Ãbhìnāv (@im_abhinavk) February 10, 2021
Hope we realize this harsh reality.
— Hajira Javeed (@Hajira80) February 10, 2021
Wallah kya baat hai yeah doe line joh samaj gaya woh jeevan ko samaj gaya
— james (@james08217272) February 10, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं