टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. हार्दिक पंड्या इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बार उन्होंने अपनी मंगेतर का एक बूमरेंग वीडियो बनाया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए पैनकेक्स बनाए. हार्दिक पंड्या ने बूमरैंग वीडियो (Boomerang Video) बनाकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है.
हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बूमरैंग वीडियो शेयर कर लिखा, ''नताशा मेरे लिए पैनकेक्स तैयार कर रही है.'' हार्दिक के फैन पेज ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है. बता दें, कोरोनावायरस के चलते हार्दिक पंड्या घर पर ही हैं और नताशा हार्दिक के परिवार के साथ ही रह रही हैं.
कोरोनावायरस के चलते सभी इंटरनेशनल मैच स्थगित किए गए हैं और बीसीसीआई ने आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. भारत को कोरोनावायरस के चलते 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है.
बता दें, कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं