विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

ट्विटर पर छाया अजीबोगरीब Trend, लोग डाल रहे हैं अपनी आधी तस्वीर, बन रहे ऐसे Memes

ट्विटर पर बिनोद (BINOD) काफी ट्रेंडिंग टॉपिक रहा, लोगों ने इस पर खूब मीम्स और जोक्स (Binod Memes And Jokes) क्रिएट किए. बिनोद के बाद अब ट्विटर पर अजीबोगरीब ट्रेंड चल रहा है. बिनोद के बाद अब 'हाफ-फेस ट्विटर' (Half Face Twitter) वायरल ट्रेंड है.

ट्विटर पर छाया अजीबोगरीब Trend, लोग डाल रहे हैं अपनी आधी तस्वीर, बन रहे ऐसे Memes
ट्विटर पर छाया अजीबोगरीब Trend, लोग डाल रहे हैं अपनी आधी तस्वीर

ट्विटर पर बिनोद (BINOD) काफी ट्रेंडिंग टॉपिक रहा, लोगों ने इस पर खूब मीम्स और जोक्स (Binod Memes And Jokes) क्रिएट किए. बिनोद के बाद अब ट्विटर पर अजीबोगरीब ट्रेंड चल रहा है. बिनोद के बाद अब 'हाफ-फेस ट्विटर' (Half Face Twitter) वायरल ट्रेंड है. इस हैशटैग के साथ लोग अपनी आधी तस्वीर शेयर कर रहे हैं. यह ट्रेंड बिल्कुल साड़ी ट्विटर और कुर्ता ट्विटर जैसा है. जहां महिलाओं ने #SareeTwitter हैशटैग के साथ साड़ी पहनी हुई तस्वीर पोस्ट की थी. अब इस हैशटैग के साथ लोग आधी तस्वीर शेयर कर रहे हैं. 

जबकि कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने अपने चेहरे के आधे हिस्से के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं, दूसरों ने अपने चेहरे को विभिन्न वस्तुओं के साथ कवर किया है - जिसमें किताबें, पत्ते और बहुत कुछ शामिल हैं. कोरोनोवायरस महामारी के बीच, अब आवश्यक चेहरे के मुखौटे भी इस ट्विटर प्रवृत्ति के लिए काम में आए हैं. कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपने आधे चेहरे के चित्रों को कला का काम बनाने के लिए कुछ रचनात्मक फ़ोटोशॉप कार्यों का भी सहारा लिया है.

आइए नजर डालते हैं ऐसी पोस्ट पर जिन्होंने इस हैशटैग के साथ अपनी आधी फोटो पोस्ट की हैं...

ट्विटर पर कोई ट्रेंड आए और उसके मीम्स और जोक्स न बनें, ऐसा हो ही नहीं सकता. लोगों ने इस हैशटैग के साथ मजेदार मीम्स और जोक्स भी शेयर किए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com