विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

कभी न कभी तो आप भी शर्मिन्दा हुए होंगे... खैर, अब ट्विटर आपके साथ है...

कभी न कभी तो आप भी शर्मिन्दा हुए होंगे... खैर, अब ट्विटर आपके साथ है...
नई दिल्ली: कभी न कभी सभी के साथ होता है, जब अचानक कुछ ऐसा अटपटा घट जाता है, जिसकी उम्मीद नहीं थी, और आप खुद को बहुत अजीब-सी स्थिति में पाते हैं, जिसमें कुछ हिस्सा शर्मिन्दगी का होता है, और कुछ खिसियाहट का... और मज़े की बात यह है कि यार-दोस्त और कभी-कभी परिवार वाले भी उन्हीं किस्सों को बार-बार याद दिलाकर आपको शर्मिन्दा करने से बाज़ नहीं आते... ऐसा होता है न...? ऐसा आपके साथ भी हुआ है न...? अब चिन्ता मत कीजिए, क्योंकि आप अकेले नहीं रहे हैं, और माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर आपके साथ सहानुभूति रखता है...

पिछले लगभग दो घंटे से ट्विटर पर मौजूद लोग अपनी-अपनी ज़िन्दगी के ऐसे ही पलों को सारी दुनिया के साथ बांट रहे हैं, जिन्हें वह दरअसल कभी याद ही नहीं करना चाहते, और इसी के चलते हैशटैग #AwkwardMoments के साथ ढेरों पोस्ट इस वक्त ट्विटर पर दिखाई दे रहे हैं... ट्विटर पर शेयर किए गए अनुभवों में बॉस की नकल उतारने के दौरान बास के आ जाने से लेकर अपने फेसबुक प्रोफाइल को माता-पिता की मौजूदगी में स्क्रॉल करने तक जैसे पल शामिल हैं...

इनके अलावा इन पलों में ऐसी घटनाएं भी शामिल हैं, जिनमें आप कहना कुछ और चाहते हैं, और गलती से कुछ और कहकर हंसी का पात्र बन जाते हैं... ऐसे ही ढेरों पल लगातार हर मिनट ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं, जिन्होंने किसी को शर्मिन्दा कर दिया, और बाकियों को हंसते-हंसते लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया...

आइए, आप भी नज़र डालिए, कुछ बेहद दिलचस्प ट्वीट पर... और हां, अगर आपके पास भी कोई ऐसा #AwkwardMoments हो, तो नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर हमें ज़रूर बताएं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शर्मिन्दगी के पल, ट्विटर पर ऑकवर्ड मूमेन्ट्स, सोशल मीडिया, ट्रेंडिंग हैशटैग, Awkward Moments, AwkwardMoments On Twitter, Social Media, Trending Hashtag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com