यह ख़बर 05 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ग्वालियर से दिल्ली की ओर उमड़ा सत्याग्रहियों का सैलाब

खास बातें

  • ग्वालियर से निकला 50 हज़ार सत्याग्रहियों का दल अब मुरैना पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्याग्रहियों से फोन पर शिकागो से बात की। ये सत्याग्रही ज़मीन पर हक़ की मांग को लेकर दिल्ली के लिए निकले हैं और हर रोज़ 12 किलोमीटर का सफ़र तय कर रहे हैं।
ग्वालियर:

ग्वालियर से निकला 50 हज़ार सत्याग्रहियों का दल अब मुरैना पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्याग्रहियों से फोन पर शिकागो से बात की। ये सत्याग्रही ज़मीन पर हक़ की मांग को लेकर दिल्ली के लिए निकले हैं और हर रोज़ 12 किलोमीटर का सफ़र तय कर रहे हैं।

सड़कों पर उमड़ा सत्याग्रहियों का सैलाब जैसे-जैसे दिल्ली की ओर बढ़ता जा रहा है, इसकी शक्ल भी बदलती जा रही है।

अमेरिकी दौरे पर गए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शिकागो से फोन पर न सिर्फ इनकी हौसलाअफजाई की बल्कि यह भी साफ कर दिया कि वह पूरी तरह सत्याग्रहियों के साथ हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भी एकता परिषद के दफ्तर फोनकर मामले को सुलझाने की पहल की है। हालांकि बढ़ते समर्थन से आंदोलन की अगुवाई कर रहे पीवी राजगोपाल का भी हौसला बढ़ा है जिन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगें जल्द मांग लेगी।