विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

World Cup Final 2023 में भारत की हार के बाद गुरुग्राम की इस कंपनी ने कर्मचारियों को दी 1 दिन की छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद, गुरुग्राम बेस्ड एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दे दी.

World Cup Final 2023 में भारत की हार के बाद गुरुग्राम की इस कंपनी ने कर्मचारियों को दी 1 दिन की छुट्टी
फाइनल में भारत की हार के गुरुग्राम की इस कंपनी ने किया चौंकाने वाला काम

ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की करारी हार ने न सिर्फ इंडियन टीम का सपना तोड़ा, बल्कि करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया. इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली की आंखों में आंसू छलके तो फैंस भी खुद को रोने से रोक नहीं पाए. इस गम को भुलाने के लिए गुरुग्राम की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए जो किया, उसकी जमकर चर्चा हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद, गुरुग्राम बेस्ड एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दे दी. कहा जा रहा है कि, कर्मचारियों को मजबूत बनकर वापस लौटने के लिए ये छुट्टी दी गई है.

यहां देखें पोस्ट

विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत के बाद, गुरुग्राम में मार्केटिंग मूव्स एजेंसी की कर्मचारी दीक्षा गुप्ता ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह, मैं अपने बॉस के एक मैसेज के साथ उठी, जिसमें इस नुकसान के प्रभाव के कारण सभी को एक दिन की छुट्टी की छूट दी गई थी. यह आश्चर्य की बात थी कि, आधिकारिक ईमेल आने तक हममें से कोई भी इस पर विश्वास नहीं कर सका.'

छुट्टी की बताई वजह

साथ ही उन्होंने अपने बॉस, चिराग अलावधी की तरफ से भेजे गए मैसेज की स्क्रीनशॉट भी शेयर की, जिसमें लिखा था ‘हाय टीम! मौजूदा विश्व कप में भारत की हार के मद्देनजर, हम अपनी टीम के सदस्यों पर प्रभाव को पहचानते हैं. इस दौरान कुछ मदद करने के लिए कंपनी ने एक दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है. हमारा मानना है कि इससे सभी को फिर से संगठित होने और उबरने का मौका मिलेगा. हम और मजबूत होकर वापस आएंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com