विश्व कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया के भारत को 6 विकेट से हराने के बाद लाखों-करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. टीम इंडिया की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, कुछ लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं, तो कुछ सांत्वना दे रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल ने भी निराश फैंस के मूड को हल्का करने में मदद करने के लिए एक मजेदार ट्वीट शेयर किया. उन्होंने इस मौके पर अपनी ऑनलाइन मैचमेकिंग साइट Shaadi.com को प्रोमोट भी कर लिया.
यहां देखें पोस्ट
World cup loss se one thing has become clear. Match fixing in India happens only @ShaadiDotCom ????
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) November 21, 2023
अनुपम मित्तल का मजेदार ट्वीट
अनुपम मित्तल ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्व कप हार से एक बात साफ हो गई है. भारत में मैच फिक्सिंग केवल @ShaadiDotCom पर होती है.' इंटरनेट यूजर्स अनुपम के इस मजाकिया ट्वीट से हैरान रह गए. हालांकि, कुछ ने इसे अजीब भी बताया. वहीं कुछ ने उनके मार्केटिंग स्किन की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'शादी.कॉम पर लाइफ टाइम का मैच फिक्स होता है.' एक अन्य ने लिखा, 'उस आदमी का नाम बताएं जिसने इसे लिखा है, उसे आगे करो.' तीसरे ने कहा, '24/7 फिक्सिंग.'
Dear Team India,
— Shaadi.com (@ShaadiDotCom) November 19, 2023
Thank you for teaching us that partnership is everything, that there will be ups and downs, that you can lose but still win hearts ????#INDvsAUS #CWC23Final
टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया
भारत की हार के कुछ ही देर बाद शादी.कॉम ने भी साझेदारी का महत्व सिखाने के लिए टीम इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए एक ट्वीट शेयर किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय टीम इंडिया, हमें यह सिखाने के लिए धन्यवाद कि साझेदारी ही सब कुछ है, इसमें उतार-चढ़ाव होंगे, आप हार सकते हैं, लेकिन फिर भी दिल जीत सकते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं