विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

TikTok वीडियो बनाने वाली सस्पेंड पुलिसकर्मी का नया वीडियो वायरल, बोलीं- 'अरे जलने वालों...'

गुजरात में पुलिस स्टेशन में टिकटॉक वीडियो बनानी वाली पुलिसकर्मी अल्पिता चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड हुई अल्पिता चौधरी टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं. कल तक उनके 14 हजार फैन्स थे. आज उनके 35 हजार से ज्यादा फैन्स हो चुके हैं. 

TikTok वीडियो बनाने वाली सस्पेंड पुलिसकर्मी का नया वीडियो वायरल, बोलीं- 'अरे जलने वालों...'
TikTok वीडियो बनाने वाली सस्पेंड पुलिसकर्मी अल्पिता चौधरी का नया वीडियो वायरल

गुजरात में पुलिस स्टेशन में टिकटॉक वीडियो बनानी वाली पुलिसकर्मी अल्पिता चौधरी (Alpita Chaudhari) को सस्पेंड कर दिया गया है. मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन में लोक रक्षक दल (LRD) में तैनात अर्पिता चौधरी नाम की महिला पुलिसकर्मी लॉकअप के सामने डांस करते हुए शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाया. उनका ये डांस इतना वायरल हुआ कि हर जगह इसको देखा गया. फेसबुक, वाट्सऐप और ट्विटर पर इस वीडियो को सर्कुलेट कर दिया गया. सस्पेंड हुई अल्पिता चौधरी टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं. कल तक उनके 14 हजार फैन्स थे. आज उनके 35 हजार से ज्यादा फैन्स हो चुके हैं. 

इस VIDEO के कारण सस्पेंड हुई गुजरात की महिला पुलिसकर्मी, सलमान के गाने पर थाने के अंदर कर रही थी डांस

उनका ये वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अल्पिता चौधरी सलमान खान की 'किक' फिल्म के गाने 'तू ही तू' पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को अल्पिता ने टिकटॉक से हटा लिया लेकिन उससे पहले ही ये वीडियो वायरल हो चुका है. 

पुलिस स्टेशन में डांस करने लगी महिला पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ Viral तो गिरी गाज

अल्पिता चौधरी (Alpita Chaudhary) का टिकटॉक अकाउंट है, जिसमें वो काफी एक्टिव रहती हैं. वहां उनके कई वीडियो हैं. @anaa_queen_2117 नाम से उनका यूजर आईडी है. आपको बता दें, कि कल तक उनके 14 हजार के करीब फैन्स थे लेकिन आज उनके 35 हजार से ज्यादा फैंस हैं. वहीं 55 हजार हर्ट्स थे तो आज 1 लाख 48 हजार से ज्यादा हर्ट्स हो चुके है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अब टिकटॉक पर आ ही चुके हो तो जरा यूट्यूब भी झांक कर देख लेना *अल्पिता क्वीन*. 

उत्तर प्रदेश : बांदा में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश में अधेड़ व्यक्ति गिरफ्तार

जब उनका यूट्यूब देखा तो उन्होंने वहां वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कहती दिख रही हैं- ''अरे हमसे जलने वालों... तुम भी क्या कमाल करते हो. महफिल तुम्हारी, दोस्त तुम्हारे और चर्चे हमारे नाम करते हो...'' 

अधिकारी ने कहा, अल्पिता चौधरी द्वारा कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो 20 जुलाई को बनाया गया था, जोकि अब सोशल मीडिया साइट्स और व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है. डीएसपी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी अर्पिता चौधरी ने साल 2016 में लोक रक्षक दल में तैनाती हुई थी, जिसके बाद 2018 में मेहसाणा में पोस्टिंग मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
TikTok वीडियो बनाने वाली सस्पेंड पुलिसकर्मी का नया वीडियो वायरल, बोलीं- 'अरे जलने वालों...'
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com