सुबह-सुबह अगर आप अपने घर का दरवाजा खोलें और बाहर शेर आपको घूरते दिखे, तो आप क्या करेंगे? शायद आप चौंक जाएंगे और डर के मारे चिल्लाने लगेंगे. ऐसा ही हुआ गुजरात (Gujarat) में जब मालिक ने घर का दरवाजा खोला तो बाहर दो शेर कुएं पर बैठे थे और मजे से पानी (Man Found Lions Outside Home Drinking Water From The Well) पी रहे थे. देखकर मालिक चौंक गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मालिक मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करते हुए घर का दरवाजा खोलता है. जैसे ही वो दरवाजा खोलता है, तो घर के बाहर ही कुएं पर दो शेर बैठे नजर आते है. वो मालिक को घूरकर देखते हैं और फिर पानी पीने लगते हैं. डरकर शख्स पूरा दरवाजा नहीं खोलता है और चुपके से देखता रहता है.
फॉरेस्ट ऑफिसर साकेत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अगर आप दरवाजा खोलें और ऐसा नजारा दिखे तो आप क्या करेंगे?'
देखें Video:
What would be your reaction if you open the door and you are greeted with a sight like this ?? #Forward #Lions #Gujarat #India@susantananda3 @ipskabra pic.twitter.com/iZ5jX0HscK
— SAKET (@Saket_Badola) April 2, 2021
साकेत ने आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा और फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा को वीडियो में टैग किया. उन्होंने इस वीडियो को रि-ट्वीट किया है. इस वीडियो को उन्होंने 2 अप्रैल की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 600 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
<silently closes the door and opens a window>
— Harish Karnati (@tweettoharish) April 2, 2021
Lions: Pani pine k lie aya hu.Pikei chali jayungi.
— Monalisa Bose (@Bose95Mona) April 2, 2021
ऐसा अनुभव मेरे लिए परम् आनन्द कारी होगा।
— Sahab Singh Deshwar (@999deshwar) April 2, 2021
Unexpected.
— Devendra Saini (@dks6720) April 2, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं