विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2017

गुजराती लड़के की ईमानदारी को नहीं डिगा सका 45 लाख का हीरा, दुनिया कर रही सैल्यूट

चौकीदार के बेटे ने 45 लाख रुपये के हीरे को उसके असल मालिक को लौटा दिया. इस वजह से इस 15 साल के युवक को सम्मानित भी किया गया.

गुजराती लड़के की ईमानदारी को नहीं डिगा सका 45 लाख का हीरा, दुनिया कर रही सैल्यूट
महज 15 साल के लड़के ने पेश की ईमानदारी की मिसाल. तस्वीर: प्रतीकात्मक
नई दिल्ली: कहते हैं अच्छे और ईमानदार लोगों की वजह से ही यह दुनिया चल रही है. ऐसे लोग समाज में आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल पेश करते हैं. इस बार गुजरात के सूरत में एक चौकीदार के बेटे ने ईमानदारी का ऐसा उदाहरण पेश किया है जो हैरान करने वाला है. चौकीदार के बेटे ने 45 लाख रुपये के हीरे को उसके असल मालिक को लौटा दिया. इस वजह से इस 15 साल के युवक को सम्मानित भी किया गया. 

ये भी पढ़ें: ईमानदारी की मिसाल : ऑटो चालक ने लौटाया 1.90 करोड़ रुपये का चेक

मामला यह है कि सूरत हीरा संघ (SDA) ने एक चौकीदार और उसके 15 साल के बेटे को 45 लाख रुपये के हीरे से भरी थैली मिली. उस हीरे को उन्होंने अपने पास नहीं रखा बल्कि उसके मालिक को लौटा दिए. इसके लिए उसे शनिवार को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया के कर्मचारी को मिला 'ईमानदारी' का इनाम

पिछले रविवार को हीरे के कारोबारी मनसुखभाई सवालिया की हीरे की थैली उनकी जेब से गिर गई थी और पास में क्रिकेट खेल रहे विशाल ने वह थैली देखी और फिर उसे अपने घर ले गया और पिता को दिखाया. उसके पिता फूलचंद एक चौकीदार हैं उन्होंने हीरे संघ को लौटा दिए. संघ ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर उस हीरों के असल मालिक का पता लगाया. इसके बाद हीरा उसके मालिक को सौंप दिया.

वीडियो: रिक्शाचालक ने सड़क पर मिले 1 लाख 17 हजार रुपये लौटाए



शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में संघ ने विशाल उपाध्याय और उसके पिता फूलचंद को हीरे की थैली लौटाने के लिए सम्मानित किया. संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश नवादिया ने बताया कि संघ ने विशाल की ईमानदारी के सम्मान में उसकी एक साल की शिक्षा का खर्च वहन करने का भी वादा किया. सूरत दुनिया में हीरे तराशने का सबसे बड़ा केन्द्र है.

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
गुजराती लड़के की ईमानदारी को नहीं डिगा सका 45 लाख का हीरा, दुनिया कर रही सैल्यूट
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com