आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल गया है. लोग अपनी शादी को स्पेशल और अलग दिखाने के लिए कुछ हटके करते हैं, जिसके बाद ये चर्चा का विषय बन जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ वायरल होते ही रहते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि एक दुल्हन गिटार बजाते हुए एक गाना गा रही है. दुल्हन का गिटार बजाते हुए ये गाना बेहद इमोशनल है. वीडियो देखने के बाद लोग बेहद भावुक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये गाना तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की दुल्हन की ड्रेस में सजी है. वो बेहद सुंदर लग रही है. दुल्हन के हाथों में गिटार है. दुल्हन गिटार बजाते हुए एक फेमस गाना गा रही है. इस वीडियो में दुल्हन को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मशहूर फिल्म ‘एयरलिफ्ट' का सॉन्ग ‘सोच ना सके…' गाने को गाते हुए सुना जा सकता है. दुल्हन बेहद प्यारी आवाज़ में गाना गा रही है. उसने अपनी शादी के मौके पर ये गाना गाया है.
यहां देखिए वीडियो- ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी ने जापानी प्रतिपक्षी कहा धन्यवाद
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को facestoriesbyleenabhushan नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल हुए इस वीडियो में दिख रही दुल्हन का नाम सोनल है. इस वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट लीना भूषण ने शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरी #guitarwaalibride,
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, आपको कैसा लगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं