विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2023

एक हिप्पो बराबर खाना खाने वाले बैल समेत इन अजीबोगरीब कारनामों को मिली गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह

साल 2024 के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नए रिकॉर्ड्स चुन लिए हैं, जिसमें 2638 रिकॉर्ड्स शामिल किए गए.

एक हिप्पो बराबर खाना खाने वाले बैल समेत इन अजीबोगरीब कारनामों को मिली गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह

Guinness World Record 2024 Winners: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने साल 2024 के लिए नए रिकॉर्ड्स चुन लिए हैं, जिसमें 2638 रिकॉर्ड्स शामिल किए गए. इन रिकॉर्ड्स में 80 प्रतिशत नए और अपडेटेड रिकॉर्ड्स हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें एक लंबा चौड़ा हट्टा कट्टा बैल सहित घोड़े पर फुर्तीली छलांग लगाने वाली युवती, केयर बियर्स जमा करने वाला युवक समेत सबसे लंबा कार्ड हाउस बनाने जैसे कई रिकॉर्ड शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सबसे लंबा बैल, फुर्तीली छलांग

6.1  फीट लंबा टॉमी नाम का बैल इस लिस्ट में शामिल है. इसके स्विस ऑनर फ्रेड के मुताबिक, टॉमी रोजाना 13 किलो सूखी घास और 31 किलो भूसा खाता है. ये कुल वजन एक बेबी हिप्पो के वजन के बराबर है. इसके अलावा टॉमी रोजाना 34 से 40 गैलन पानी भी पी जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

टॉमी के अलावा Dane Amanda Staalsoe के नाम भी रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. उन्होंने भागते हुए घोड़े पर खड़े होकर तीस सेकंड में 13 छलांग और अगले तीस सेकंड में 5 सिजर ट्रांजिशन लगाए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिका के निकोलस चेरीवुड अपने केयर बियर कलेक्शन की वजह से इस लिस्ट में शामिल हैं. इस कलेक्शन में 1234 आइट्म्स शामिल हैं.

और भी हैं रिकॉर्ड

Latest and Breaking News on NDTV

पांच, छह और सात ऑब्जेक्ट के साथ सबसे ज्यादा जग्लिंग कैच करने वाले Simeon Graham के नाम तीन रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कैलिफोर्निया के Amir Menendez लार्जेस्ट एफ्रो मेल के रिकॉर्ड के साथ दर्ज हुए हैं. जो 19 सेमी ऊंचे और 24 सेमी वाइड हैं.

Latest and Breaking News on NDTV


भारत के सिदाकदीप चहल सबसे लंबे बालों वाले टीन के रूप में दर्ज हुए हैं. उनके बालों की लंबाई 4 फीट 3 इंच है.

फ्रांस के Melody Donchet के नाम फुटबॉल को जमीन पर आने से पहले सबसे ज्यादा सोल टच करने वाली फीमेल का रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला. उन्होंने एक मिनट में 227 बार हवा में ही बॉल को सोल से टच किया.
चीन के Tian Rui ने सबसे लंबे कार्ड हाउस को बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया.

अमेरिका की ग्रेस गुड ने एक साथ बहुत सारे हूप्स को स्पिन करने का रिकॉर्ड बनाया. 70 साल की Ginny MacColl के नाम ओल्डेस्ट कॉम्पिटेटिव निन्जा एथलीट का रिकॉर्ड दर्ज हुआ.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के 2024 एडिशन की फाइनल इंस्टॉलमेंट का कवर पेज डिजाइन किया है आर्टिस्ट Rod Hunt ने. एंडर वॉटर कवर थीम से एडिशन की ब्लू प्लेनेट थीम भी साफ दिखाई दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com