ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक शादी का फंक्शन (wedding reception) लड़ाई के मैदान में बदल जाएगा इसका किसी को भी अंदाज़ा नहीं था. सोशल मीडिया पर मेहमानों के बीच हुई इसी लड़ाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि शादी में आए मेहमानों के बीच बहस होती है, वो इतनी बढ़ जाती है कि सभी लड़ते-लड़ते बीच सड़क पर पहुंत जाते हैं. इन लोगों में महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल हैं. ऑनलाइन वायरल हुए फुटेज में मेहमानों को सड़क पर झगड़ते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक शख्स सड़क पर बेहोश पड़ा हुआ है. News.com.au के मुताबिक, यह घटना सिडनी के उपनगर - द स्पिट इन मॉसमैन की हुई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी एक दूसरे को मारते-पीटते और एक दूसरे के कपड़े खींचते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, सड़क पर आते जाते लोग इस घटना का वीडियो बनाते हुए भी नज़र आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि सभी मेहमान अच्छे-अच्छे आउटफिट पहने हुए हैं और कैसे सड़क पर एक-दूसरे लड़ रहे हैं.
एक जगह आप देखेंगे कि एक पुरुष को एक महिला पर आरोप लगाते हुए देखा गया क्योंकि अन्य लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की. इस बीच, एक अन्य शख्स को बेहोश सड़क पर लेटे हुए फिल्माया गया था क्योंकि उसके दोस्तों ने उसके ऊपर घुटने टेक दिए थे. तब एक मेहमान को घुटने टेकने वाले दोस्तों में से एक को पकड़कर सड़क पर उसका सिर फोड़ते हुए देखा गया था.
रेडिट पर इस भयानक फुटेज को दो भागों में शेयर किया गया था. वीडियो पर लोग इसने हजारों चौंकाने वाले कमेंट्स कर रहे हैं.
डेली मेल ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, दर्शकों द्वारा पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया था. एक पुलिस प्रवक्ता ने समाचार आउटलेट को बताया, कि उन्हें शनिवार रात करीब 11.35 बजे घटनास्थल पर बुलाया गया था.
उन्होंने कहा, "जब पुलिस पहुंची, हालांकि, ज्यादातर लोग घटनास्थल से चले गए थे और बाकी लोग शिकायत करने से हिचक रहे थे."
पुलिस ने कहा, "आगे की पूछताछ के बाद, पुलिस ने कल रात (रविवार 20 फरवरी 2022), एक 26 वर्षीय शख्स के साथ बात की, जिसने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान बेहोश होने के बाद उसकी नाक टूट गई थी और उसके चेहरे और पसलियों में चोट लग गई थी." मारपीट में शामिल सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.
सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को किया रेस्क्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं