विज्ञापन

दूल्हे ने स्टेज पर खड़े होकर फोड़ा ऐसा 'पटाखा', देख बुरी तरह डरी दुल्हन, देख लोग बोले- ये शादी है या एक्शन मूवी

Viral Video: शादी में दूल्हे को थमा दी गई बारूद से भरी लोहे की नाल, वीडियो में दिखा खतरनाक स्टंट. सोशल मीडिया पर लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन.

दूल्हे ने स्टेज पर खड़े होकर फोड़ा ऐसा 'पटाखा', देख बुरी तरह डरी दुल्हन, देख लोग बोले- ये शादी है या एक्शन मूवी
स्टेज पर खड़े होकर दूल्हे ने लोहे की नाल से उड़ाया बारूद, शादी में इस तरह फोड़ा गया 'पटाखा', सन्न रह गई दुल्हन

Groom firecracker viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा शादी के मौके पर एक अलग तरीके का पटाखा (फटाखा) स्टेज पर फोड़ते नजर आ रहा है. आपने दिवाली के समय चलने वाले उन पटाखों को तो देखा ही होगा, जिसमें लोग एक लोहे की पाइप से बने नाल में बारूद रखकर उसे फोड़ते हैं. ऐसा करने से एक आग का गोला बनता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी दूल्हे के हाथ में वही नाल देखी जा सकती है और लोग उसे बारूद को फोड़ने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.

शादी में दूल्हे ने चलाया 'बारूदी तोप' (desi groom firework stunt)

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के हाथ में लोहे की पाइप से बनी एक नाल पकड़ाई जाती है, जिसमें बारूद भरा गया है. लोग उसे उत्साहित करते हैं कि वह बारूद को फोड़े. दूल्हा हिचकिचाते हुए भी इस खतरनाक काम को करता है और जैसे ही वह बारूद फोड़ता है, एक तेज धमाका होता है और आग का गोला बनता है. यह दृश्य किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं लगता. वीडियो में यह साफ नहीं है कि यह घटना कहां और कब की है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. 

यहां देखें वीडियो

शादी में ये नई रस्म आई है क्या? (dangerous wedding stunt)

एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया है, यदि शादी में दूल्हा-दुल्हन इस तरह से फटाका नहीं चलाते, तो वह शादी मान्य नहीं है. इस वीडियो पर नेटिज़न्स के रिएक्शन भी काफी दिलचस्प हैं. कोई इसे देसी स्टाइल एक्शन सीक्वेंस बता रहा है, तो कोई इसे जिंदगी से खिलवाड़ कह रहा है. कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर दूल्हा शादी के दिन ऐसा जोखिम क्यों उठा रहा है. 

ये भी पढ़ें:-समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: