विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2024

इंडिया ही नहीं ग्रीस भी है चाय और अरिजीत सिंह का दीवाना, देसी टूरिस्ट का इस गाने से हुआ स्वागत, हिंदी में लिखा मैन्यू

दूसरे देश में जब यही चीजें प्यार के साथ मिलती हैं तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. ऐसा ही एक्सपीरियंस हुआ एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर को, जो ग्रीस की सैर पर गई हुई थीं.

इंडिया ही नहीं ग्रीस भी है चाय और अरिजीत सिंह का दीवाना, देसी टूरिस्ट का इस गाने से हुआ स्वागत, हिंदी में लिखा मैन्यू
इंडिया ही नहीं ग्रीस भी है चाय और अरिजीत सिंह का दीवाना.

किसी दूर देस की सैर पर जाएं और वहां अपनापन मिल जाए तो फिर बात ही क्या है. अपनी भाषा के फेमस गाने, अपनी देश की गर्मागर्म चाय का जायका भले ही यहां रहते हुए आम से लगने लगें. लेकिन दूसरे देश में जब यही चीजें प्यार के साथ मिलती हैं तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. ऐसा ही एक्सपीरियंस हुआ एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर को. जो गई तो ग्रीस की सैर पर थी. लेकिन इस देश के लोगों ने उसे कहीं भी गैर होने का अहसास नहीं होने दिया. बल्कि हर जगह अरिजीत सिंह के गाने और चाय की चुस्की के साथ उसका स्वागत हुआ.

ऐसे हुआ स्वागत

इंस्टाग्राम इंफ्यूएंजर दिव्याक्षी गुप्ता ने अपने ग्रीस टूर का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने दो लोगों को दिखाया है. एक उनकी कार रेंटल लेडी है और दूसरे एक कैफे के ऑनर हैं. जब उन्होंने अपनी कार रेंटल लेडी को ये बताया कि वो इंडिया से हैं तो उसने अरिजीत सिंह का एक सॉन्ग सुनाया. यही रिएक्शन कैफे ओनर से भी मिला. मजेदार बात ये है कि दोनों ने ही अरिजीत सिंह का सॉन्ग हम तेरे बिन कहीं रह नहीं सकते... सुनाया. कैफे में तो उन्हें हिंदी में मैन्यू भी पढ़ने को मिला. जिस पर हिंदी में लिखा था कॉफी, मिल्क चाय, जूस, लस्सी.

क्या है आपका एक्सपीरियंस

इस वीडियो को शेयर करते हुए इंफ्लूएंजर ने कैप्शन में लिखा कि अरिजीत सिंह आपको ये वीडियो देखना चाहिए. आगे उन्होंने लिखा कि ग्रीस में जहां भी जाओ, इंडियन बताने पर ऐसा ही रिएक्शन मिलता है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर ने सोशल मीडिया यूजर्स से उनकी विदेश यात्रा का एक्सपीरियंस भी पूछा है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि इस गाने के जादू से कोई बच नहीं सकता. एक और यूजर ने लिखा कि ग्रीस में बिलकुल घर जैसा महसूस होता है. मैं बार बार वहां जाना पसंद करता हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com