विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2023

दादी ने पोते की नज़र उतारी, यूज़र्स बोले- दवा काम ना आए तो दादी नज़र भी उतारती हैं, कभी हार नहीं मानती हैं

वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी अपने पोते की नज़र उतार रही हैं. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में जब बच्चे ज़्यादा रोने लगते हैं, या खाना नहीं खाते हैं तो ऐसे में दादी अपने पोते-पोतियों की नज़र उतारती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को बचपन की याद आ जा रही है. 

दादी ने पोते की नज़र उतारी, यूज़र्स बोले- दवा काम ना आए तो दादी नज़र भी उतारती हैं, कभी हार नहीं मानती हैं

Viral Video: समय के साथ-साथ चीज़ें बदल रही हैं. इंटरनेट के युग में हम गांव को भूल रहे हैं. पहले के समय में ज़्यादतर लोग गांव में ही रहा करते थे. गांव में भले ही इंटरनेट और बिजली नहीं हुआ करते थे, मगर लोगों के बीच खुशियां और प्यार होता था. अभी भी सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बचपन के दिनों में खो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी अपने पोते की नज़र उतार रही हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी अपने पोते की नज़र उतार रही हैं. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में जब बच्चे ज़्यादा रोने लगते हैं, या खाना नहीं खाते हैं तो ऐसे में दादी अपने पोते-पोतियों की नज़र उतारती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को बचपन की याद आ जा रही है. 

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. @MahantYogiG नाम के यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. 4 लाख से ज़्यादा यूज़र ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दादी का प्यार देखकर दिल खुश हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दादी का प्यार, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी, अजब गजब स्टोरी, फनी स्टोरी, Viral Story, Ajab Gajab Story In Hindi, Viral Story And Trending Story