
Viral wedding entry video: शादी हो या कोई फंक्शन हर कोई कुछ न कुछ अनोखा करना चाहता है, ताकि मेहमानों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें. यही नहीं इवेंट प्लानर भी एक से बढ़कर एक आइडिया लेकर आ रहे हैं, जो हैरान कर देने वाले हैं. ऐसे में आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की जगह फंक्शन में गोरिल्ला के रूप में एंट्री करता हुआ नजर आ रहा है.
डांस के बीच हुई गोरिल्ला की एंट्री (Gorilla in Indian wedding function)
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, कैसे फंक्शन में गोरिल्ला के रूप में एक शख्स एंट्री कर रहा है. वीडियो की शुरुआत सबसे पहले डांसर से होती है, जिसमें 20 से 25 डांसर नजर आ रहे हैं. सभी ने काफी खूबसूरत सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं. बता दें, इन डांसर में लड़का और लड़की दोनों शामिल है. अक्सर बड़े-बड़े फंक्शन में इस तरह के डांसर बुलाए जाते हैं, जो एंट्री में चार चांद लगा देते हैं.
गोरिल्ला को डर से कांपे मेहमान (entry of gorilla)
बता दें कि, जहां डांसर खड़े हैं ठीक उसके पीछे एक बड़ा सा दरवाजा है, देखने से ऐसा लग रहा है कि वहां से खूबसूरत लिबास में दुल्हन की एंट्री होने वाली है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, दरवाजे से दुल्हन नहीं बल्कि एक बहुत ही बड़ा सा गोरिल्ला आ जाता है, जिसे देखते ही सब हैरान हो जाते हैं. वहीं गोरिल्ला एंट्री करते ही झपट्टे मारने लगता है. आस-पास के लोग बुरी तरह से डर जाते हैं और भागने लगते हैं. इसके बाद गोरिल्ला डांस भी करता है, जिसके बाद लोग हंसने भी लगते हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने ली मौज (Gorilla wedding prank video)
सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिख, हमें तो लगा दुल्हन की एंट्री होने वाली है, लेकिन ये तो गोरिल्ला निकला. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, एंट्री ऐसी करो कि दिल की धड़कन रुक जाए. वहीं और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, वाह गोरिल्ला की एंट्री के लिए इतने सारे डांसर बुलाए गए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो Cafe 4 u jabalpur नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिसमें शादी और इवेंट्स से जुड़े वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं