विज्ञापन
This Article is From May 02, 2013

गूगल डूडल ने सत्यजीत रे को उनके जन्मदिन पर किया याद

गूगल डूडल ने सत्यजीत रे को उनके जन्मदिन पर किया याद
नई दिल्ली: लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने महान फिल्मकार सत्यजीत रे के 92वें जन्मदिन पर उनकी एक फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ के दृश्य का डूडल पेश किया है।

डूडल में फिल्म का एक प्रसिद्ध दृश्य प्रदर्शित किया गया है, जिसमें मुख्य चरित्र अपू ट्रेन की ओर देखते हुए अपनी बहन दुर्गा के साथ दौड़ लगा रहा है।

वर्ष 1955 में रिलीज हुई ‘पाथेर पांचाली’ रे की पहली फिल्म थी, जो बांग्ला लेखक विभूतिभूषण बंधोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित थी। कान फिल्म महोत्सव सहित इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भरपूर सराहना मिली।

वृत्तचित्र, लघु फिल्म सहित 36 फिल्म निर्देशित करने वाले रे का आज ही के दिन जन्म हुआ था और उनकी गिनती महान फिल्मकारों में होती है।

रे के दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी थे, जो ब्रह्म समाज के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और रे के पिता सुकुमार रे जाने माने बांग्ला कवि थे। नायाब फिल्म बनाने के साथ ही रे ने फेलुदा सिरीज और प्रोफेसर सांकु सिरीज सहित कई किताबें लिखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सत्यजीत रे, गूगल डूडल, सत्यजीत रे का जन्मदिन, Satyajit Ray, Satyajit Ray Birthday, Google Doodle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com